जमा पुजी हडपने वाली कंपनीयो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

दीपक शर्मा

पन्ना २८ अगस्त ;अभी तक; रंग बिरंगे सपने दिखाकर लोगों की जमा पूंजी हड़पने वाली ठग कंपनियों के खिलाफ ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार मोर्चा ने 27 अगस्त 2023 को टाउन हॉल प्रांगण अंबेडकर भवन पन्ना में बैठक लेकर निर्णय लिया गया है कि 28 अगस्त को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर लोगों की जमा पूंजी हड़पने वाली ठग कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पीड़ितों की जमा राशि वापस दिलवाइ जाए। पैसा वापस नही किए जाने पर पीड़ितों के द्वारा आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दौरान मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।

बताया गया है कि सहारा इंडिया परिवार, जेबी इंफ्रास्ट्रक्चर, जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, समृद्ध जीवन मल्टी पर्पस क्रेडिट कोऑपरेटिव, टोगो, पर्ल्स, कल्पतरु विल्डटेक लिमिटेड, साईं प्रकाश, राधामाधव, जीएन गोल्ड, विश्वामित्र, एचबीएन, अमृत प्रोजेक्ट, कैमुना, अल्केमिस्ट और आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जैसी दर्जनों कंपनियों के द्वारा हजारों लोगों की जमा पूंजी डकार ली गई है। लोग अपनी जगह जमा पूंजी पाने के लिए भटक रहे हैं। ऐसी कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जमाकर्ताओं का पैसा शीघ्र वापस दिलाने की मांग उठाई गई है। कार्यक्रम के दौरान ठगी पीड़ित जमाकर्ता संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद, जिला अध्यक्ष विनोद पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य राम किशोर अहिरवार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।