प्रदेश
जन कल्याणकारी योजना से संबंधित लंबित प्रकरणों का सभी बैंकर्स तुरंत निराकरण करें : कलेक्टर
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 26 जून ;अभी तक; कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जितने भी लंबित प्रकरण बैंकों में लंबित है, उनका तुरंत निराकरण करें। सभी लंबित प्रकरणों को स्वीकृत कर 100% निराकरण करे। उन्होंने सभी बैंकर्स को कहा कि कलेक्टर कार्यालय में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोई भी बैंक अपनी स्वेच्छा से एटीएम प्रारंभ कर सकते हैं।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, एलडीएम, संबंधित विभाग प्रमुख, सभी बैंकर्स मौजूद थे।
सभी बैंक किसानों को तुरंत केवाईसी का लाभ प्रदान करें। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत उद्योग विभाग लक्ष्य अनुसार प्रकरण बैंक को प्रस्तुत करें। सभी बैंक इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें की कम से कम प्रकरण अस्वीकृत किए जाए तथा अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत करें। जिससे आम जनता शासन की योजनाओं का समुचित लाभ प्राप्त कर सके। एलडीएम इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि किस बैंक के द्वारा कितने प्रकरण अस्वीकृत किए गए, अस्वीकृत करने के कारणों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी सीएमओ ब्लॉक स्तर पर की जाने वाली बीएलसीसी की बैठक में अनिर्वाय रूप से जाए तथा वहां पर बैंकों से समन्वय करके प्रकरणों का निराकरण करवाए। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत 10 हजार के लोन के लिए सिविल स्कोर पर ज्यादा ध्यान न देकर जनता को लाभ देने पर फोकस करे। सीएम हेल्पलाइन का संतुष्ट पूर्वक निराकरण करें। अगर किसी शिकायत का समाधान नहीं हो सकता है, तो वाजिब कारण बताएं। जिन बैंकों के पास ज्यादा लंबित शिकायत हैं, उसके लिए एलडीएम कार्यवाही के लिए पत्र भेजें। फसल बीमा का लाभ किसानों को समय पर मिले इसके लिए बैंक बीमा से संबंधित शिकायत का तुरंत निराकरण करें तथा समय-समय पर बीमा से संबंधित फॉलो अप भी लेते रहे। सभी विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य एवं उसकी वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई। फोटो संलग्न