प्रदेश
जन औषधि केंद्र के संबंध में बैठक का हुआ आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 30 मई ;अभी तक; जन औषधि केंद्र के संबंध में विशेष बैठक एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय के सभा कक्ष में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। बैठक में एसडीएम श्री शाक्य ने जन औषधि केंद्र एवं उन पर मिलने वाली जेनेरिक दवाओं के बारे में आम नागरिकों को जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, औषधि निरीक्षक श्री जय प्रकाश कुमावत एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक के दौरान एसडीएम श्री शाक्य ने जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाइयां डब्ल्यूएचओ जीएमजी सर्टिफाइड दवा उत्पादक कंपनियों से ही खरीदी जाती है। जन औषधि केंद्र पर जेनेरिक दवाइयां सस्ती कीमत पर उपलब्ध है। आम नागरिक जन औषधि केंद्र से कम कीमत में दवाई प्राप्त करें एवं जेनेरिक अपना कर दवाइयां का खर्चा कम कर सकते है।