प्रदेश
जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों का आधे दिवस का वेतन कटोत्रा करें : कलेक्टर
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 9 जुलाई ;अभी तक; साप्ताहिक जनसुनवाई आज कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आम जनता की समस्या को सुना तथा मौके पर निराकरण किया। आज जनसुनवाई में कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने की निर्देश प्रदान किए गए।
जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों के संबंध में कलेक्टर ने कोषालय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी जो जनसुनवाई में अनुपस्थित है, उनके आधे दिवस का वेतन काटा जाए। प्रभारी अपर कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के दिन आम जनता को आने जाने के लिए ई रिक्शा की सुविधा प्राप्त हो। इसके लिए योजना बनाएं। जनसुनवाई के दौरान सीमांकन, बटवारा, नामांतरण से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिनका तुरंत निराकरण करने की निर्देश दिए गए। महाप्रबंधक उद्योग विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि रोजगार से संबंधित जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। उनका तुरंत निराकरण करें तथा लोगों को स्वरोजगार योजना का लाभ प्रदान करें। आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदनों के लिए निर्देश देते हुए कहा कि नियम अनुसार जांच कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण, राशन कार्ड, राशन पर्ची, पीएम आवास, पारिवारिक विवाद इत्यादि तरह-तरह के आवेदन प्राप्त हुए