प्रदेश
तहसील स्तरीय जनसुनवाई में आए 42 आवेदन
दीपक शर्मा
पन्ना: १० जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिले में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में प्राप्त कुल 805 आवेदनों में से 678 आवेदनों का मौके पर निराकरण करने की कार्यवाही की गई है, जबकि शेष 127 आवेदनों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
आज ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सर्वाधिक 258 आवेदन गुनौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में प्राप्त हुए, जिसके तहत 215 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। इसी तरह पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में प्राप्त 177 आवेदनों में से 142 का, अजयगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में प्राप्त 134 आवेदनों में से 123 का, पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में प्राप्त 103 आवेदनों में से 99 का तथा शाहनगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में प्राप्त 133 आवेदनों में से 99 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। तहसील स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए। गुनौर तहसील में 10, पन्ना में 05, पवई में 02, देवेन्द्रनगर में 04, अजयगढ़ में 09 तथा अमानगंज में 12 आवेदन आए, जबकि सिमरिया, रैपुरा और शाहनगर तहसील की जनसुनवाई में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए।