प्रदेश

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मण्डल ने 84 महादेव पार्थिव व 12 ज्योतिर्लिंग पार्थिव बनाकर सामूहिक अभिषेक व पूजन किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १३ अगस्त ;अभी तक ;   महादेव के प्रिय माह श्रावण में श्री जांगडा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा 84 महादेव पार्थिव व 12 ज्योतिर्लिंग पार्थिव बना कर मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक अभिषेक व पूजन किया गया।

इस अवसर अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा कि हमारी पौराणिक कथाओं में वर्णित है कि अवंतिका नगरी में स्थित 84 महादेव के अभिषेक व पूजन से मनुष्य  84 लाख योनियों से मुक्त हो जाता है । श्रावण मास में इस पूजन का विशेष महत्व है इसी को ध्यान में रखते हुए ये धार्मिक अनुष्ठान रखा गया ।

कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने कहा कि सभी महिलाओं का उज्जैन पहुँच कर महादेव जी का अभिषेक करना संभव नहीं हो पाता है इसलिए आज यहीं पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर पूजन किया गया ।

मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने बताया कि समाज की लगभग 50 से अधिक महिलाओं ने  पहले शुद्ध मिट्टी में गंगा जल मिलाकर शिवलिंग बनाये। तत्पश्चात सभी महिलाओं ने मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक व पूजन किया। शिव भक्ति के भजन  गाए।  सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरित किया गया ।मंत्रोच्चारण  पंडित विपिन दवे ने किए ।आभार सचिव प्रमिला संघवी ने माना ।अंत में पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन तेलिया तालाब पर किया ।इस अवसर पर मार्गदर्शक मंडल निर्मला मांदलिया, गीता पोरवाल, गीता धनोतिया के साथ विद्या गुप्ता, सुधा फरक्या, वंदना रत्नावत, मनीषा गुप्ता, रानी रत्नावत, सुशीला मोदी, साधना मांदलिया, हेमलता दानगढ,वंदना धनोतिया, निर्मला गुप्ता, आशा सेठिया, अनिता उदिया, सुनीता सेठिया, पिंकी सेठिया, मिल्की डबकरा,ज्योति गुप्ता,उषा पोरवाल, किरण गुप्ता, सुशीला घाटिया, मंजू गुप्ता, मोनिका सेठिया,उमा गुप्ता,  मुन्नी सेठिया, मनीषा गुप्ता, रेखा मांदलिया, ममता मोदी, सीमा पोरवाल, गुणमाला धनोतिया के साथ समाज की कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button