प्रदेश
पत्रकार श्री गुप्ता के जन्मदिवस पर किया वृक्षरोपण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ जुलाई ;अभी तक; वर्तमान समय मानव की दो प्रमुख आवश्यकताओं जल और वायु की पूर्ति के लिए और पर्यवारण संतुलन के लिए पौधो को संतान समान पालन पोषण और वृक्षों को अभिभावक का दर्जा देकर उनकी सुरक्षा करने से ही ग्लोबल वार्मिंग नाम के मानव निर्मित राक्षस को समाप्त किया जाना सम्भव हो सकता है।
साथ ही इसी कड़ी मे एक पेड़ के माँ के नाम अभियान के अंतर्गत व पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु पत्रकार श्री सोनू गुप्ता के इस जन्मदिवस पर कालाभाटा डेम व तीन छत्री बालाजी मे वृक्षारोपण किया गया।पीपल का पौधा लगाकर एक ट्रीगार्ड भी भेंट किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने भी दी बधाई। साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर सहित वार्ड 32 के पार्षद श्रीमति भावना जयप्रकाश पमनानी (बब्बू ) व वार्ड 33 के पार्षद श्री कमलेश सिसोदिया ने भी वृक्षारोपण मे सहभागिता की।तत्पश्चात जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे अभिव्यक्ति समूह द्वारा भी शुभकामनायें प्रेषित की गयी। इस अवसर पर आस-पास के क्षेत्रों के रहवासी भी उपस्थित रहे।पत्रकार श्री गुप्ता ने कहा कि यह पीपल का पौधा लगाना मेरे जन्मदिवस का सबसे यादगार क्षण रहा। और इसका रखरखाव के लिए हमारे द्वारा ट्रीगार्ड लगाकर किया जा रहा है। आप सभी भी अपने जन्मदिवस पर एक पौधा लगाने का संकल्प ले। और उसका रखरखाव करे!