प्रदेश
जशोदाबेन ने महाशिवरात्रि पर भगवान पशुपतिनाथ के किये दर्शन वंदन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ८ मार्च ;अभी तक; अखिल भारतीय तेली महासभा की संरक्षक श्रीमती जशोदा बेन नरेन्द्र मोदी का प्रथम बार भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की नगरी में आगमन हुआ। जशोदा बेन का मंदसौर की धरा पर सकल तेली समाज सहित नगर के सभी गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। जशोदाबेन ने महाशिवरात्रि पर श्री पशुपतिनाथ महादेव का अभिषेक, पूजन कर विश्व शांति एवं सबके सुख समृद्धि की कामना भी की।
अ.भा. तेली महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कांतिलाल राठौड़ के विशेष आग्रह पर मंदसौर पधारी जशोदा बेन के स्वागत में गुरूवार की सायंकाल सत्संग भवन खानपुरा से भव्य स्वागत वाहन रैली निकली। वाहनों के काफिले के साथ निकली इस रैली में रथ पर जशोदा बेन के साथ ही म.प्र. तेली घाणी बोर्ड के अध्यक्श्री रविकिरण साहू जबलपुर, अ.भा. तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल राठौर कोटा, महासचिव कांतिलाल राठौर एडवोकेट मंदसौर, म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार चन्द्रवाल, राष्ट्रीय सहसंरक्षक विजयलक्ष्मी आर्य एडवोकेट प्रतापगढ़, राजस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रामकन्या प्रतापगढ़, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमदेवी हाड़ा, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष शिवलाल साहू, लेखराज राठौर संधारा, भेरूलाल बालोदिया, श्रीमती मैना राठौर, बंशी राठौर, रूपेश सौलंकी, ओमेश राठौर सहित म.प्र. राजस्थान सहित पदाधिकारी शामिल थे।
पशुपतिनाथ पुलिया के पास जिला धार्मिक उत्सव समिति के तत्वावधान में सर्वसमाज ने जशोदाबेन का स्वागत किया। शुक्ला चौक, नयापुरा मार्ग स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर पहुंचा मंदिर में श्रीमती जशोदाबेन ने पूजा अर्चना कर आरती की। यहां ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश डगवार, सचिव विष्णु डगवार, रामेश्वर दशोरा, पंच कचेलिया तेली समाज अध्यक्ष राजकुमार राठौर, जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर, पुरूषोत्तम इन्दौरा एवं महिलाओं ने गुलदस्ता भेंट कर एवं फूलमालाओं से जशोदा बेन का स्वागत किया। चल समारोह का नयापुरा स्थित कांतिलाल राठौर एवं गणेश नमकीन पर श्रीमती जशोदाबेन एवं बोर्ड अध्यक्ष रविकिरण साहू का शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया एवं मिठाई का वितरण किया गया।
चल समारोह आगे महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड, महू-नीमच रोड़ से होकर कलेक्टर निवास रोड़ से तेलिया तालाब स्थित मॉ कर्मा उद्यान पहुंचा। जहां मॉ कर्मादेवी की प्रतिमा का जशोदाबेन ने पूजा अभिषेक कर आरती की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित माता-बहनों एवं भाईयों ने भी आरती में भाग लिया। इस अवसर पर प्रसाद भी वितरित की। तत्पश्चात् श्रीमती कौशल्याबाई स्व. प्रहलाद बंधवार व नरेन्द्र बंधवार ने जशोदाबेन मोदी, उनके भाई अशोक मोदी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
कर्मा उद्यान में आयोजित सम्मान समारोह में जशोदा बेन, म.प्र. तेली घाणी बोर्ड के श्री रविकिरण साहू, अ.भा. तेली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल राठौर, महासचिव कांतिलाल राठौर एडवोकेट, म.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया, अशोक राठौर उज्जैन (गुना वाले) राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार चन्द्रवाल, राष्ट्रीय सहसंरक्षक विजयलक्ष्मी आर्य एडवोकेट, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रामकन्या, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमदेवी हाड़ा, भेरूलाल बालोदिया, श्रीमती मैना राठौर का शाल, साफा बांधकर सम्मान किया गया। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मंदसौर नगर की इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला तोमर, प्रीति छाबड़ा, शर्मिला बसेर, इंदू पंचोली, आशा काबरा, अंजना पटेल, विजय लक्ष्मी ने श्रीमती जशोदाबेन का शाल ओढ़ाकर, फूलमालाओं से स्वागत किया। भानपुरा, प्रतापगढ़, जावरा, पिपलोदा, जावद, मल्हारगढ़ से आये समाज प्रतिनिधियों ने भी जशोदाबेन का सम्मान किया।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष, बाबूलाल राठौर, केबिनेट मंत्री रविकिरण साहू, महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौर एड., प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम अस्तोलिया ने संबोंधित किया। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल राठौर ने किया एवं आभार ओमेश राठौर ने माना।
तेलिया तालाब संरक्षण की मांग की
लम्बे समय से तेलिया तालाब के संरक्षण की लड़ाई लड़ रहे कांतिलाल राठौर एड. द्वारा जशोदा बेन को पत्र प्रेषित कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराया तथा तेलिया तालाब के मूल स्वरूप में पुनः स्थापित करने की मांग की। मामले को श्रीमती जशोदाबेन ने पीएमओ कार्यालय भिजवाने का आश्वासन दिया।
महासचिव श्री कांतिलाल राठौर ने बताया कि श्रीमती जशोदाबेन मोदी के आज के दिन सन्तोषीमाता का व्रत रहता है इसलिए उन्होंने सुबह काफी देर तक सर्किट हाउस पर ही पूजा अर्चना की। प्रातः 5 बजे वे श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पूजा व अभिषेक के लिए पहुच गई जहां आज भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह के तीन दरवाजे बंद व एक खुला रखा गया था जहां बैठ कर श्री पशुपतिनाथ महादेव की पूजा व अभिषेक किया। यहां भगवान पशुपतिनाथ की उन्हें तथा उनके स्टाफ को तस्वीरे भेंट की गई। जशोदाबेन के साथ श्री अशोक मोदी व उनकी धर्मपत्नी के अलावा उनका स्टाफ साथ था। यहां से वे सड़क मार्ग के द्वारा वापस गुजरात के लिए निकल गई।