प्रदेश
एस ए एफ आठवी बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षक की हुई संदिग्ध मौत
महेश चांडक
छिंदवाड़ा २६ मई ;अभी तक; कोतवाली थाने के टी आई उमेश गोल्हानी ने बताया की शहर के एस ए एफ आठवी बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक धनीराम उईके उम्र 40 एवम आरक्षक प्रेमलाल काकोडिया उम्र 38 की निजी हॉस्पिटल मैं संदिग्ध मौत हो गई। डॉक्टरों की टीम द्वारा दोनो का पोस्टमार्टम किया जायेगा रिपोर्ट आने के बाद सही कारण सामने आयेगा, दोनो आरक्षक मंडला के निवासी है जो अपने परिवार के साथ छिंदवाड़ा मैं निवास करते थे
शहर के कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने बताया की आज रविवार सुबह शहर के एसएएफ आठवी बटालियन, विशेष सहस्त्र बल में पदस्थ प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक के मौत की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची और मामले को जांच मैं लिया है जानकारी मैं सामने आया है की दोनों पुलिस कर्मियों द्वारा बीती रात साथ मे बैठकर शराब का सेवन किया गया था, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई है
टी आई ने बताया की धनीराम उइके उम्र 55 साल एवं प्रेम लाल ककोडिया उम्र 50 साल दोनो मंडला निवासी है छिंदवाड़ा अपने परिवार जनों के साथ रहते थे दोनो आरक्षक द्वारा आठवी बटालियन में बैठकर बीयर का सेवन किया था। जिसके बाद अचानक ही दोनों खून की उल्टियां करने लगे थे। तत्काल उन्हें निजी अस्पताल लाया गया था जहां प्रधान आरक्षक धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई वहीं प्रेम लाल काकोडिया ने आज सुबह दम तोड़ दिया है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है