प्रदेश

जीवन मे अनुशासन होना बहुत आवश्यक है

महावीर अग्रवाल

 

 मंदसौर १७ जुलाई ;अभी तक;   सेंट थॉमस विद्यालय में सत्र 2023 -24 की नई विद्यालयीन कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह  मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
                                  सेंट थामस विधालय के सत्र 2023-24 की        कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह नियम व कानून की प्रतिमूर्ति मंदसौर जिला के युवा पुलिस अधीक्षक श्रीमान अनुराग सुजानिया जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम  परंपरागत  विधालयीन बैंण्ड के साथ आगमन के पश्चात विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर श्री सुजानिया का विद्यालय परिसर में स्वागत किया ।  संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस ने मुख्य अतिथि श्री अनुराग सुजानिया को शॉल , श्रीफल व स्मृति चिन्ह  देकर  एवं प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने पौधा देखकर सम्मानित किया ।  प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस  ने सत्र 2023-24 के विद्यालय की नई कार्यकारिणी समिति के सदस्यों  के नाम घोषित किए । मुख्य अथिति जिला पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया सर ,फादर लारेन्स, सिस्टर ज्योतिस, फादर वीरेंद्र, सिस्टर निर्मला, सिस्टर किस्टीना  आदि ने नये पदाधिकारियों हेड ब्वॉय देवांशु सनवानी, हेड र्गल  शगुफ्ता बहरीन , वाइस हेडब्वॉय सार्थक भटनागर ,वाइस हेड र्गल कृति चंदवानी  एवं सभी हाउस कैप्टन व डिसिप्लिन लीडर  को शैलेश पहनाकर ,बेच लगाकर नई जिम्मेदारियां प्रदान की । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मंदसौर के जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सजानिया ने  अपने  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में डिसिप्लिन का होना बहुत ही आवश्यक होता है , यही डिसिप्लिन हमें जीवन को सुचारू रूप चलाने में मदद कर आगे बढ़ाता है । साथ ही श्री सुजानीया सर  ने विद्यार्थियों को साइबर और नेटवर्क से जुड़े हुए कई अहम पहलु  से भी अवगत कराकर विधार्थीयो को समझाईस दी । साथ ही उन्होंने नये चुने हुए लीडर को  अपनी जिम्मेदारियों को निभा कर विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की सलाह  दी । इस अवसर पर फादर लॉरेंस ने अपने संबोधन मे  महान व्यक्तियों का उदाहरण देते हुए अच्छा लीडर बनने के लिए आशीष दिया ।  प्राचार्या ज्योतिस ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं बधाई देते हुए नयी जिम्मेदारीयों को निभाने  के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र कृष जांगड़े व छात्रा माही जैन ने किया। स्वागत भाषण छात्र आशीष जैन ने दिया । व धन्यवाद भाषण छात्रा श्रेया झा ने दिया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी।

Related Articles

Back to top button