कल्दा क्षेत्र की नहीं सुधर रही स्वास्थ व्यवस्थाये दो महिना से डॉक्टर नदारत एक एनएम के भरोसे चल रहा स्वास्थ केन्द्र
दीपक शर्मा
पन्ना १२ अगस्त ;अभी तक ; कल्दा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां लगभग डॉक्टर सहित एक दर्जन से ज्यादा स्टाफ पदस्थ है लेकिन यहां का लगभग पूरा का पूरा स्टाफ या तो पवई एवं पन्ना में अटैच है या एक दो नसों को छोड़ दिया जाए तो इनके अलावा वह कभी इस क्षेत्र में झांकने भी नहीं आते है। यह पूरा क्षेत्र झोलाझाप डॉक्टरो के भरोसे चल रहा है। इस क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर ना होते तो यहां के अधिकांश बीमार लोग बिना ईलाज के ही दम तोड़ देते है। झोलाझाप डॉक्टरो की भी इस क्षेत्र मे चांदी है।
आदिवासी बहुल्य क्षेत्र होने के चलते गरीब लोगो से मनमाना पैसा वसूल करते है। लगातार समाचार पत्रो में कल्दा क्षेत्र की स्वास्थ व्यवस्थाओ को लेकर समाचार प्राकशित किये जाने पर शाहनगर तहसील के नायाब तहसीलदार द्वारा स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक मात्र नर्स अंजू धूसिया स्वास्थ केन्द्र में उपलब्ध रहीं जो अपने अनुसार लोगो का ईलाज करते हुए देखी गई। सी एच ओ आरती पटेल महीना में दो-चार बार स्वास्थ केन्द्र पंहुचती है तथा आवश्यक जानकारी लेकर विभाग को भेज देती है तथा स्वास्थ केन्द्र की मरम्मत एवं साफ सफाई सहित अन्य कार्य के लिए आने वाली राशि में भी फर्जीवाड़ा सीएचओ द्वारा कर दिया जाता है। स्थानीय लोगो ने स्वास्थ केन्द्र कल्दा में पदस्थ कर्मचारीयो को मुख्यालय में ही रहने की मांग की है। जिससे क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ सुविधाये उपलब्ध हो सकें।