प्रदेश
एक वह भारत था जो 9 साल पूर्व भ्रष्टाचार के नाम पर जाना जाता था :: ज्योतिरादित्य सिंधिया
रवीन्द्र व्यास
खजुराहो 25 जुलाई ;अभी तक; खजूरहो में आयोजित सभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के नताओं उनके कार्यकाल की सरकार पर जैम कर हमला बोला | वहीँ केंद्र सरकार की ९ वर्षों की प्रदेश सरकार की १८ वर्षो की उपलब्धियां और योजनाएं भी बताई | क्यों जरुरी है मध्यप्रदेश में पांचवी बक़र बीजेपी सरकार यह भी बताया |
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुंदेलखंड की माटी को प्रणाम करते हुए कहा यहां के पानी में जो मिठास है माटी में जो खुशबू है यहां की तलवार मीठी भी है और तीखी भी है ऐसी बुंदेलखंड की धरती को मैं प्रणाम करता हूं | भारत के 5000 साल के इतिहास में एक ऐसा कालखंड नहीं निकला होगा जिस में बुंदेलखंड के माटी के सपूतों ने अपने खून के साथ माटी को सिंचित ना किया हो, सपूतों ने अपने खून से माटी को सिंचित कर देश की एकता और अखंडता में अपना योगदान दिया | आप जिस क्षेत्र के नागरिक हो जिस क्षेत्र के सपूत हो उस क्षेत्र को ज्योतिरादित्य सिंधिया झुक कर नमन करता है| |
आज वह समय आ चुका है लड़ाई का विकास और प्रगति की गरीबों के उत्थान की लड़ाई का , मेरी महिलाओं को शक्ति प्रदान करने का | अब अन्याय के विरुद्ध छाती ठोक कर मैदान में उतर कर लड़ाई की तैयारी करनी होगी | हमारी भारतीय जनता पार्टी की का लक्ष्य विधान हमारे संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय ने हमारे लिए स्थापित किए थे | संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय ने हमें रास्ता दिखाया मानव सेवा मतलब देश सेवा भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है सेवा सुशासन और अंत्योदय \ हमारे संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजकल तो होड लगती है कुर्सी के लिए आजकल तो होड लगती है सत्ता में बैठने के लिए पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हमें रास्ता दिखाया कैबिनेट मंत्री के रूप में बैठे थे लेकिन जब जम्मू कश्मीर का मुद्दा आया तो सत्ता को छोड़कर चप्पल पहन कर निकल गए देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए यह हमारे उसूल हैं हमारे सिद्धांत हैं|
आजादी के इस अमृत महोत्सव के वर्ष में अगर इनकी कल्पना इनकी सोच इनकी विचारधारा किसी ने पूर्ण रूप से साकार किया है तो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है | उन्होंने कहा एक वह भारत था जो 9 साल पूर्व भ्रष्टाचार के नाम पर जाना जाता था , गरीबों के देश भारत के नाम पर जाना जाता था | आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी देश में जाते हैं तो सारे देश के नेताओं की लाइन लग जाती हैं उनसे गले लगने के लिए उनसे नमस्कार करने के लिए| आज विश्व में किसी नेता का नाम और सम्मान है तो हमारे बीजेपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का |
जो परिवर्तन 9 वर्षों में आया है 9 वर्ष केंद्र में और 18 वर्ष मध्यप्रदेश में शिवराज के कार्यकाल में जो परिवर्तन आया है वह अद्भुत है| 2003 में यह राज बीमारू राज्य की श्रेणी में जाना जाता था कोई मध्यप्रदेश नहीं आना चाहता था जिला जिला के आखिरी गांव में आप लोगों को याद होगा ना बिजली आती थी कई गांव तो काला पानी के नाम से जाने जाते थे आज वही मध्यप्रदेश एक एक नवरत्न की तरह राष्ट्रपति पर उजागर हो रहा है चाहे सड़कों की स्थिति हो मध्य प्रदेश के अंदर 60000 किलोमीटर की सड़कें थी आज 4लाख किलोमीटर की सड़कें हैं , 2003 में जब हमें छतरपुर से टीकमगढ़ जाना था तो टीकमगढ़ छतरपुर सागर जाना था तब सड़कें तलाशना पड़ता था | इसलिए याद दिलाना होगा तब की सरकार और अब की सरकार को |
हम और आपके बीच में एक कोड रहेगा 2003 क्योंकि श्रीमान बंटाधार की सरकार आज के नए मतदाताओं ने नहीं देखी थी | जिस सरकार में सड़क नहीं होती थी उस जमाने में हम लोग कहते थे सड़क नहीं मिलता भैया पगडंडी पकड़ लेंगे गांव गांव में पगडंडी पकड़ते थे शिवराज के जमाने जमाने में मखमल की तरह गांव गांव तक सड़क बन रही है तब हमारे अन्नदाता को बिजली के लिए, परेशान होना पड़ता था दिन भर बुवाई करता था और रात भर सिंचाई के लिए परेशान रहता था बिजली मिलती थी टिप टिप कर , अब हर गांव तक प्रधानमंत्री की योजना के तहत खंबा और तार पहुंचाने का काम किया गया | योजना बनी तो गरीबों के लिए बनी योजना बनी तो महिलाओं के लिए बनी पहले महिलाओं को रात के अंधेरे का इंतजार करना पड़ता था अब गांव गांव में शौचालय बन गए |
प्रदेश के अंदर सीएम ने कार्य किया है तो किसानों के लिए महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना के पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना एक समय होता था जब बच्ची पैदा होती थी तो परिवार को लगता था बोझ है लेकिन यह मानसिक प्रवृत्ति बदलने का काम किसी ने किया है तो बीजेपी ने किया है अब मध्यप्रदेश में बच्ची पैदा होती है तो लखपति पैदा होती है लाडली बहना योजना किसी ने नहीं सोचा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर बहन के खाते में ₹1000 प्रति माह खाते में पहुंचाने का काम किया ₹12000 साल भर खाते में आएंगे अन्नदाता के लिए प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान योजना शुरू की ₹6000 प्रति माह देने की ,मुख्यमंत्री ने 4000 पहले घोषणा की थी अब उसको बड़ा दिया है अब ₹12000 अन्नदाता के खाते में जाते है|
कहने को बहुत कुछ है आज हमें समझना होगा हमारे सामने कौन खड़ा है यह विचारधारा की लड़ाई है एक तरफ मानववाद की लड़ाई है एक तरफ एक भारत श्रेष्ठ भारत की सोच है राष्ट्र उत्थान की तरफ सोच है एक तरफ बलिदान विचारधारा की लड़ाई है | दूसरी तरफ भूख सत्ता की सोच है मैंने भी सोचा था जब 2018 में सरकार बनी थी तो एक नया परिवर्तन मध्यप्रदेश में लाएंगे लेकिन 2018 में जो सरकार मध्यप्रदेश में स्थापित हुई उसने बल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया जो कहा था मेनिफेस्टो के अंदर कि हमारे नौजवान को बेरोजगारी भत्ता देंगे कुछ नहीं हुआ | अब यह कहते हैं 15 सो रुपए लाडली बहना को देंगे इन कांग्रेसियों ने हमारी आशा कार्यकर्ताओं को 15 सो रुपए बंद कर दिए वह क्या देंगे बहनों को 15 सो रुपए चुनाव जीतने के लिए बड़ा-बड़ा मेनिफेस्टो आता है चुनाव जीतने के बाद केवल उनका पॉकेट भरने का कार्य होता है |
उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया की जब बा सिंधिया परिवार के सम्मान की हो तो पीछे नहीं हटता | उन्होंने कहा एक बार डीपी मिश्रा ने हमारी आजी अम्मा को ललकारा था और और हमारी आजी अम्मा ने डीपी मिश्रा को धूल चटा दिया था | शायद कांग्रेसी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भूल गए कि उनका ही खून मुझ में है | जब मैंने बात की थी हमारे किसानों की नौजवानों की महिलाओं की तो कहने लगे क्या सड़क पर आ जाएं मैंने भी कह दिया चलो आ जाओ या हम बचेंगे या तुम बचोगे मैंने भी होने धूल चटाने का कार्य किया है|
आज मैं अपना इसको गर्व समझता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है| एक ऐसा व्यक्तित्व जिसका पल पल करण करण जिसका रक्त का एक-एक बूंद हमारे राष्ट्र के लिए समर्पित है 30 करोड़ जनता के लिए जो समर्पित है यही सबके हृदय में होना चाहिए आज मैं यहां आया हूं तो खाली हाथ नहीं आया हूं दो-दो फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन फ्लाइट अक्टूबर से शुरू होगी जो बनारस से भी जुड़े गी फ्लाइंग ट्रेनिंग से खजुराहो की माटी दुनियाभर में जायेगी “|
उन्होंने चुनावी नारे लगाते हुए कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है मैं आपसे अनुरोध करता हूं 4 माह कमर कसना होगा मैं आपसे आवाहन करने आया हूं कि यह मत समझना कि यह चुनाव मध्यप्रदेश में 5 बार सरकार स्थापित करने का चुनाव है यह साधारण चुनाव नहीं है यह चुनाव बीजेपी के भविष्य का केवल नहीं है बल्कि प्रत्येक नागरिक के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है उन्होंने कार्यकर्ताओं को भगवान मानते हुए कहा कि आप तो भगवान के समान हो घर से निकलो हाथ में झंडा हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में शिवराज के और संगठन मंत्री वीडी शर्मा के नेतृत्व में हम होंगे कामयाब और बीजेपी का झंडा गाड़ कर रहेंगे विकास की लड़ाई है और यह विकास थमना नहीं , रुकना नहीं चाहिए एक लड़ाई है यह लड़ाई भविष्य के लिए एक लड़ाई है हम दोबारा मध्य प्रदेश को खड्डे में नहीं जाने देंगे दोबारा बड़े भाई और छोटे भाई के हाथों में नहीं जाने देंग सहमत हो तो संकल्प लेना होगा |
मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के टवीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके जो स्थितियां कांग्रेस शासित राज्यों जो हो रहा है वह भी देखे। उन्होंने मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति के साथ हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की घटना पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने ना उस व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही की | अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के किसी भी व्यक्ति का मान सम्मान भारतीय जनता पार्टी के लिए सर्वोपरि है