प्रदेश

ठा. अर्जुनसिंह राठौर ने हर क्षेत्र में अपने को सक्रिय रखा- पूर्व गृहमंत्री श्री चावला

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३० मई ;अभी तक;  विभिन्न संगठनों से जुड़े श्री खाटू श्याम मंदिर के प्रमुख संस्थापक वैकुंठवासी ठाकुर अर्जुनसिंह राठौर के तृतीय पुण्य स्मृति दिवस पर ‘‘स्मृति विशेष कार्यक्रम’’ श्री खाटूश्याम मंदिर परिसर पर आयोजित हुआ। जिसमें श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पं. शिवकरण प्रधान, शिवमहापुराण कथा प्रवक्ता श्री विष्णु जी शर्मा,

मल्हारगढ़ श्री खाटूश्याम मन्दिर के प्रधान पुजारी श्री आशीष जी शर्मा का सानिध्य प्राप्त हुआ।
अतिथि के रूप में सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा नेता मदनलाल राठौर, मानसिंह माच्छोपुरिया, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, डॉ. वी एस मिश्र, सेवानिवृत एडीएम नरेंद्र सिंह राजावत, नरेश चंदवानी मंचासीन थे।

इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला ने कहा कि अर्जुनसिंह जी ने शासकीय सेवा में रहते ठाठ से नौकरी की। हमेशा हर कलेक्टर, हर अधिकारी के प्रिय रहे और रिटायरमेंट के बाद धार्मिक-सामाजिक आयोजन में सक्रियता रखी। जिसमे खाटू श्याम मन्दिर बनवाना, राष्ट्रीय संत स्वामी रामभद्राचार्य जी की कथा करवाई, और स्वामी रामदेव के मंदसौर आगमन पर आपके घर रुकवाया।

नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा कि शैलेंद्र भैय्या अपने पिता के सामाजिक हो या धार्मिक हो सभी  कार्यों को आगे बढ़ा रहे है। इस अवसर पर सभी बच्चो की प्रतिभा को सम्मानित किया जा रहा है। मै सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये देती हूं।
श्री मदनलाल राठौर ने कहा अर्जुन सिंह जी ने ऐसा वर्चस्व बना रखा था की जिस ऑफिस में भी जाते, वहा के अधिकारी भी उनके सम्मान में खड़े हो जाते थे।
अर्जुन सिंह जी के साथी श्री गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा हमारे कामरेड अर्जुन सिंह जी में यह कला थी की क्लास 1 ऑफिसर हो या हमारा लघु वेतन का साथी या राजनेता हो या ग्राम का सामान्य कृषक सभी को खुश रखते थे। हमेशा मुस्कराते रहना उनकी विशेषता रही है।
इस अवसर पर ठा. अर्जुनसिंहजी की पुण्य स्मृति में समिति द्वारा मेधावी छात्रों एवं खेल के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को खाटू श्यामजी की तस्वीर प्रमाण पत्र के साथ पंछियों को पानी पिलाने के सकोरे भी दिए गए। सभी अतिथियों को भी स्मृति समिति द्वारा 301 पंछियों के सकोरे भेंट किए गए।
इस अवसर पूर्व सीएसपी अनिल सिंह राठौड़, विष्णु तुगनावत, डा. अजय जैन, विनय दुबेला, विजय पोपट, राजेंद्र छाजेड, राजपूत समाज के दशरथ सिंह चन्द्रावत, रिपुदमन  सिंह चन्द्रावत, पुष्पराज सिंह राणा, शिवप्रताप सिंह राणा, रामसिंह सिसोदिया, सुरेश शेखावत,  दशपुर जागृति संगठन के सत्येन्द्र सिंह सोम, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष इंजीनियर बीएस सिसोदिया, बीएल टांक, राजाराम तवर, रविंद्र पांडे, हरिनारायण टेलर, श्रीमती बिंदु चन्द्रे, पेंशनर संघ के धर्मवीर गुप्ता, अशोक शर्मा, सतीश नागर, पत्रकार महावीर अग्रवाल, अशोक त्रिपाठी, आशुतोष नवाल, आलोक शर्मा , नरेंद्र धनोतिया, नेमीचंद राठौर, राजेश पाठक, उमेश नेक्स, महावीर जैन, अजय बड़ोदिया, ललित पटेल, योगेश पोरवाल, राकेश भाटी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में दशपुर जागृति संगठन, भारत पेंशनर समाज, जिला प्रेस क्लब, दशपुर प्रेस क्लब, यंग मीडिया क्लब, समाचार पत्र संपादक संघ, जिला मंदसौर संपादक संघ,  संयुक्त मोर्चा, श्री राधा कृष्ण भक्त मंडल, मप्र पेंशनर एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षाविद रमेशचन्द्र चंद्रे  ने किया एवं आभार सुयशराज सिंह राठौर ने माना।

Related Articles

Back to top button