प्रदेश
पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल कि अवैध कालाबाजारी पर कार्यवाही मे मिली सफलता
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ जून ;अभी तक; पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व मे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल के अवैध परिवहन कि धरपकड में बडी सफलता मिली है।
श्री तिवारी ने बताया कि थाना नई आबादी के अंतर्गत दिनांक 12.06.2024 को पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर एक बोलेरो पीकअप लोडिंग वाहन मे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल अवैध रुप से परिवहन कर कालाबाजारी की जा रही है । जिस पर से थाना नई आबादी पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए, वाहन चैकिंग के दौरान उक्त वाहन बोलेरो पीकअप रजि क्र M14GB0963 को रोका व चैक करते उसमे से अलसी, मैथी व मिट्टी के कट्टो के साथ रखे चावल के 11 कट्टे पाये गये । चावल का कुल वजन 5.49 क्विंटल होना पाया गया । जिस पर वाहन बोलेरो पीकअप रजि क्र M14GB0963 के चालक मदन पिता बद्रीलाल सेन उम्र 52 साल निवासी गोवर्धनपुरा तहसील सुवासरा थाना सुवासरा के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनिमय 1955 की धारा 3/7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी ऩई आबादी, उनि शंकरसिंह चौहान, प्रआर 72 जीवन राठोर, आर 543 रोहित चाकरे एवं थाना नई आबादी की टीम का सराहनीय योगदान रहा।