कल्दा आरोग्यम केंन्द्र मे लगा रहता है ताला ड्यूटी पर नहीं पंहुचती है नर्स
दीपक शर्मा
पन्ना २२ जुलाई ;अभी तक; पन्ना जिले के सबसे पिछडे एवं आदिवासी क्षेत्र कल्दा में स्वास्थ्य व्यवस्थाए चरमराई हुई है। जिसके कारण उक्त क्षेत्र के गरीब लोग इलाज कराने के लिए भारी परेशान होते है तथा इलाज न मिलने के कारण आये दिन मौते हो रही है एवं बीमारीयां बढ़ रही है।
अभी हाल ही मे कल्दा क्षेत्र के ही आधा सैकडा से अधिक लोग बीमार हो गये थें। जिन्हे जिला चिकित्सालय लाया गया था। स्थानीय लोगो ने बताया कि कल्दा में संचालित आरोग्यम केन्द्र आये दिन बंद रहता है, क्योकि केंद्र मे पदस्थ नर्से केन्द्र ही नही पंहुचती तथा ड्यूटी से नदारत रहती है कल्दा आरोग्य केन्द्र में नर्स अंजू तथा आरती पटेल पदस्थ है, जो कभी कभार ही आती है। महिने मे दो चार दिन ही केन्द्र खोला जाता है। वर्षो से डॉक्टर पदस्थ नही है, स्थानीय लोगो ने नर्सो को मुख्यालय में ही पदस्थ रहने तथा डॉक्टर पदस्थ करने की मांग की है।