प्रदेश

मध्यप्रदेश में बेरोजगारों को ठगा जा रहा है: कमलनाथ

देवेश शर्मा
मुरैना 25 अगस्त ;अभी तक;  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यहां कहा कि प्रदेश  महिला, अनूसूचित जाति,जनजाति अत्याचार मैं अब्बल है, यह में नहीं केंद्र सरकार के आंकड़े बताते हैं। उन्होनें कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में पैसा लेकर नौकरियां बेची जा रही हैं। प्रदेश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, बल्कि प्रदेश के बाहर के उन युवाओं को नौकरी दी जा रही है, वे पैसों की दम पर नौकरी खरीद रहे । श्री  नाथ शुक्रवार को मुरैना के अंबाह में जन समुदाय को संबोधित करने आए थे।
पत्रकारों से चर्चा में, कमलनाथ ने बताया कि आज प्रदेश में सबसे अधिक समस्या बेरोजगारी की है। हमारे नौजवानों नौकरी नहीं है। सरकार नौकरी निकाल नहीं रही है, जो नौकरियां निकाली जाती है, उनमें उनको नौकरी दे जाती है जो पैसे की दम पर खरीदते हैं। आज हमारे प्रदेश का युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। नौकरी के अभाव में युवा भटक रहा है और बाहर के प्रदेशों में नौकरी करने जाने को मजबूर है।कमलनाथ ने बताया कि आज प्रदेश में यह हालत है कि पैसा दो और नौकरी लो। उन्होंने बताया कि आज पूरे मध्य प्रदेश में एक करोड़ युवा बेरोजगार घूम रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि हम 10-11 महीने में एक लाख लोगों की भरती करेंगे लेकिन हम उनसे कहते हैं ,कि जो खाली पद है वही भर लो ।लेकिन भर नहीं पा रहे हैं।व्यापम घोटाले से लेकर पटवारी परीक्षा, पुलिस परीक्षा सब जगह पैसों से नौकरियां बेची जारही हैं।

 

Related Articles

Back to top button