प्रदेश
रतलाम मंडल के 5 कर्मचारियों सहित कुल 27 कर्मचारियों को महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा संरक्षा पुरस्कार से किया गया सम्मानित
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मई ;अभी तक; पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों के कर्मचारियों द्वारा संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपना योगदान देने वाले कुल 27 कर्मचारियों जिसमें रतलाम मंडल के भी 5 कर्मचारी भी शामिल है, को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र ने प्रधान कार्यालय, चर्चगेट में सम्मानित किया। इन कर्मचारियों को फरवरी, मार्च तथा अप्रैल 2024 के दौरान ड्यूटी में उनकी सतर्कता तथा अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान और परिणामस्वरूप सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया गया। इन 27 कर्मचारियों में से 5 रतलाम मंडल, 8 वडोदरा मंडल, 6 अहमदाबाद मंडल, मुंबई सेंट्रल एवं भावनगर मंडलों से प्रत्येक मंडल के 3 तथा राजकोट मंडल के 2 कर्मचारी शामिल हैं।
रतलाम मंडल के सम्मानित कर्मचारियों में श्री संदीप कुमार तिवारी-सहायक उज्जैन, श्री भागीरथ मीना-लोको पायलट गुड्स, श्री दशरथ लाल धाकड़ – वरिष्ठ सहायक लोको पायलट, श्री सुमन कुमार सिन्हा- स्टेशन मास्टर/उसरा, श्री छोटू लाल मीना-गुड्स ट्रेन मैनेजर/चित्तौड़गढ़ शामिल हैं।
इस बैठक में अपर महाप्रबंधक एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे, जबकि मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक श्री मिश्र ने सम्मानित किए गए कर्मचारियों की सतर्कता एवं अपने कार्य के प्रति निष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सभी कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं। सम्मानित किए गए कर्मचारियों ने संरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रेल एवं ट्रैक फ्रैक्चर का पता लगाना, अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाना, कोचों में पाए जाने वाले धुएं को बुझाना, ब्रेक बाइंडिंग, लटकती वस्तुओं का पता लगाना आदि जैसे संरक्षा से संबंधित कार्यों को करते हुए ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने में उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई ।
पश्चिम रेलवे को इन सभी पुरस्कृत कर्मचारियों पर गर्व है जिन्होंने अपनी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने में मदद की।