प्रदेश
कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में स्वीप कार्यशाला का हुआ आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 19 अक्टूबर ;अभी तक; स्वीप की जिला स्तरीय कार्यशाला कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजन हुआ ।
कार्यशाला में स्वीप से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, कॉलेज एवं स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी। कार्यशाला का प्रशिक्षण डॉ. जेके जैन द्वारा दिया गया। मतदाता प्रतिशत बढ़ने पर कार्यशाला का आयोजन हुआ । मतदाताओं को मतदान के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करते हैं। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें । evmकैसे काम करती है इस संबंध में आम नागरिकों को जानकारी देवे । वोटिंग करने के लिए दिव्यांग चलकर नहीं आ सकते उनके लिए वाहन एवं व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए । इसका प्रचार प्रसार किया जाए। महाविद्यालय में केंपस एंबेसडर ज्योति सोनी एवं तन्नु भंवर सिंह बन्ना को बनाया गया ।