जिला पंचायत सदस्य का हुआ कातिलाना हमला पांव मे मारी गोली, जिले मे दबंग ठेके पर चला रहे ग्राम पंचायते
दीपक शर्मा
पन्ना १६ जून ;अभी तक; जिले मे चारो तरफ अराजक्ता की स्थिती है। आये दिन दबंग अपराधी किसी के उपर भी प्राण घातक हमला करते है। उसके बावजूद शिकायते करने के बावजूद संबंधितो पर कठोर कार्यवाही न होने के चलतें उनके होसले बुलंद है। इसी प्रकार का मामला प्रकाश में आया है। जिला पंचायत पन्ना के वार्ड क्रमांक 11 के सदस्य रामकुमार चौधरी पर दबंगो द्वारा गोली मारी गई तथा कातिलाना हमला किया गया।
उक्त हमला इस बात को लेकर हुआ कि ग्राम पंचायत अतरहाई अन्तर्गत सिमराखुर्द में मनरेगा योजना के तहत जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर के माध्यम से तालाब खुदवाया जा रहा था जिस पर जिला पंचायत सदस्य द्वारा आपत्ती जताई गई थी तथा मामले की शिकायत राम कुमार द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के समक्ष की गई थी। लेकिन उक्त शिकायत पर कोई कार्यवाही नही हुई उक्त शिकायत से नाराज पंचायतो को ठेका पर चलाने वाले दबंगो ने पहले जिला पंचायत सदस्य राम कुमार को कमरे मे बंद करके लाठी-डंडों से मारपीट की वह वहां से किसी तरह भागा जब वह मामले की जानकारी तथा शिकायत लेकर सिमरिया जा रहा था उसी दौरान रास्ते मे आरोपीयों ने राम कुमार का वाहन रोककर गाडी से उतारकर मारपटी प्रारंभ कर दी लेकिन वह जान बचाकर भागने लगा तो पांव मे गोली मार दी गई।
राम कुमार के अनुसार उक्त घटना स्थानीय दबंग शनीराजा, गुड्डू राजा, कमलेश पान्डेय, शिवदीन विश्वकर्मा आदि के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त घटना के संबंध मे पीडित ने पुलिस चौकी मोहन्द्रा पंहुचकर शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। फरियादी ने बताया कि हमारे द्वारा घटना के संबंध मे पुलिस के वरिष्ट अधिकारीयों को भी अवगत कराया लेकिन उनके द्वारा भी कोई तबज्जो नही दी गई। घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। अभी तक पुलिस ने किसे आरोपी बनाया तथा क्या मामला बनाया यह भी स्पस्ट नही हुआ है। घायल राम कुमार को देखने के लिए पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष संजय नगायच, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शिवजीत सिंह भईया राजा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव सहित अन्य लोग भी जिला अस्पताल पंहुचें। गौर तलब है कि पन्ना जिले मे अधिकांश ग्राम पंचायते जो अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है उक्त ग्राम पंचायतो मे दबंगो द्वारा कब्जा करके ठेकेदारी के तहत पंचायतो के निर्माण कार्य कराये जा रहें है।