प्रदेश
बड़े बालाजी मंदिर परिसर में 18 मई को विराट कवि सम्मेलन, देश भर से आयेंगे विख्यात कवि
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ मई ;अभी तक; श्री हनुमान जन्मोत्सव के तहत पुराना बस स्टेण्ड मंदसौर स्थित चमत्कारी श्री बड़े बालाजी मंदिर परिसर पर 18 मई, शनिवार को सायं 7 बजे से विराट अ.भा. कवि सम्मेलन तथा स्व. श्री रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित होगा।
श्री बड़े बालाजी मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा एवं प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर समिति द्वारा अ.भा. कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के विख्यात कवि काव्य पाठ करेंगे तथा हास्य कवि गुदगुदायेंगे। इस दौरान पं. रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान शाजापुर के विख्यात कवि पं. अशोक नागर को दिया जाएगा।
कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कविगण पं. श्री अशोक नागर (हास्य कवि) शाजापुर, राव अजातशत्रु (हास्य रस) उदयपुर, श्री सुरेश मिश्र (हास्य रस) मुम्बई, श्री मुकेश मोलवा (वीर रस) इन्दौर, श्री दीपक पारीक (हास्य रस) भीलवाड़ा, श्री पंकज प्रसून (गीतकार) मांडव, सुश्री सुमित्रा सरल (श्रंगार रस) रतलाम, श्री मुन्ना बेट्री (हास्य रस) सूत्रधार मन्दसौर काव्यपाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी व मंच संचालक अशोक नागर शाजापुर होंगे।
मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, सदस्यगण विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष सलाहकार), नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी, चौथमल शर्मा, विष्णु शर्मा, जितेन्द्र व्यास, राजाराम तंवर, अनिल सुराह, हेमन्त सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, अनूप माहेश्वरी, मुकेश कुमावत, कपिल सौलंकी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला ने सभी भक्तों व काव्य प्रेमियों से कवि सम्मेलन में उपस्थित रहकर काव्य रचनाओं का आनन्द लेने की अपील की है।