अजयगढ़ स्वास्थ केन्द्र में नहीं मिले डॉक्टर तड़प तड़प कर हुई घायल युवक की मौत
दीपक शर्मा
पन्ना २६ अक्टूबर ;अभी तक; अजयगढ़ स्वास्थ केन्द्र में डॉक्टरों की लापरवाही एवं मनमानी की वजह से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, ऐसा ही मामला बीती 25 अक्टूबर 2023 की रात फिर देखने को मिला है, अजयगढ़ थाना एवं हनुमतपुर चौकी अंतर्गत रायपुर टपरियन के पास बोलेरो-मोटर साईकिल की भिड़ंत में घायल हुए प्रीतम सिंह गोंड पिता सुखलाल गोंड उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी बनहरी कला को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों के द्वारा डायल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन कोई नहीं पहुंचा, जिसके बाद कुछ स्थानीय जागरूक व्यक्तियों के द्वारा ऑटो से घायल को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां 2 घंटा इंतजार के बाद भी कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा बड़ी मुश्किल से जब एक डॉक्टर ने पहुंच कर इलाज शुरू किया तब तक युवक के प्राण पखेरू उड़ चुके थे, जिससे परिजनों में हाहाकार मच गया।
ऐसे ही मामले आए दिन देखे जा रहे हैं, कुछ लोग इस प्रकार की लापरवाही पर हंगामा खड़ा कर देते हैं जिससे मामला अखबारों की सुर्खियां बन जाता है, लेकिन अधिकांश गरीब मजदूर और किसान वर्ग के लोग इस प्रकार की लापरवाही का विरोध करने की हिम्मत नही जुटा पाते जिससे लापरवाही का शिलशिला लगातार जारी है। जबकी यह अजयगढ क्षेत्र खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विधानसभा के अन्तर्गत आता है। जहां पर उन्होने विकास की गंगा बहाने की झूठी बाहबाही की जा रही है। जबकी क्षेत्र की हकीकत इस प्रकार की घटनाओं से सामने आती है। सिर्फ कागजो मे विकास दिखाकर आम जनता को धोखा दिया जाता है।