खाद की किल्लत से जूझ रहे सलेहा क्षेत्र के किसान, तीस किलोमीटर दूर से खाद लेने पहुंच रहे हैं किसान
दीपक शर्मा
पन्ना १५ सितम्बर ;अभी तक ; देवेन्द्रनगर सहकारिता विपणन केंद्र में प्रतिदिन किसानों की डीएपी यूरिया खाद्य लेने के लिए लम्बी कतारें लग रही है राज्य सरकार केंद्र सरकार किसानों के हितों के लिए कई योजनाएं चला रही है पर किसानों को समय पर कभी खाद्य बीज नहीं मिल रहा है। खरीब की फसलों में यूरिया का छिड़काव किसान कर रहे हैं पर देवेन्द्र नगर के विपणन केंद्र में युरिया नहीं मिल रही किसान दूर दराज से खाद्य लेने पहुंच रहे है विपणन केंद्र में युरिया खाद्य नहीं मिलने पर किसान महंगे दामों पर बजार से खाद्य खरीद रहे हैं। लेकिन उक्त बाजार की खाद्य नकली मिलती रहती है। जिससे फसल में भारी नुकसान होता है।
ज्ञात हो कि सलेहा मंडी प्रांगण में वितरण केन्द्र खुला हुआ है तथा गोदाम भी बना है, उसके बावजूद भी क्षेत्र के किसानो को सलेहा से खाद्य नही मिल रही है। किसान भारी परेशान है। तीस किलोमीटर दूर से देवेन्द्र नगर खाद्य लेने जाना पड़ता है। स्थानीय किसानो ने सलेहा में ही वितरण केन्द्र बनाये जाने की मांग की है।