खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने की छापामार कार्यवाही ; यू फाईन बेकरी से 02.10 लाख रुपए का 3396 किग्रा टोस्ट जब्त कर गोडाउन सील किया गया
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 28 फरवरी ;अभी तक; कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के साथ मिलावट से मुक्ति अभियान के अर्न्तगत खरगेान शहर मे स्थित बेकरियों पर औचक निरीक्षण कर छापामार कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान न्यू फाईन बेकरी राजेन्द्र नगर खरगोन से खाद्य पदार्थ पाम तेल, मैदा एवं टोस्ट का नमूना सग्रंहित किया है। साथ ही अधिनियमों के प्रावधानों के तहत पैकेजिंग एवं लेबलिंग में अनियमिता पाये जाने पर न्यू फाईन बेकरी से टोस्ट 3396 किग्रा. मूल्य 02 लाख 10 हजार 552 रुपए का जब्त कर गोडाउन को सील किया कर दिया गया है। वहीं खरगोन में मदिना नगर में स्थित नेमत बेकरी से खाद्य पदार्थ पाम तेल, मैदा एवं टोस्ट का नमूना सग्रंहित किया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल आवास्या ने बताया कि प्रतिष्ठानों से लिए गए नमूने जॉच के लिए राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजेे गये है। जॉच उपरांत संबंधित विक्रेताओं के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। आगामी समय में समस्त जगह विशेष अभियान चलाकर खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विधिवत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।