प्रदेश
खेत तालाब निर्माण से श्री हेमराज अब कर रहै है खेतों में पर्याप्त सिंचाई
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 21 अगस्त ;अभी तक ; ग्राम सेमरोल में वर्ष 2020-21 में खेत तालाब निर्माण का कार्य चालू किया गया था। खेत तालाब निर्माण का कार्य चालू करने का कारण पर्याप्त जल न होना। जिस कारण कुए में पर्याप्त पानी नहीं होना था। जिसके कारण वह अपनी रबी की फसल का उत्पादन अधिक नहीं कर पाते थे। मनरेगा के माध्यम श्री हेमराज प्यारा जी भाट द्वारा 3 लाख 33 हजार खर्च करके अपने खेत पर खेत तालाब निर्माण का कार्य चालू किया गया। खेत तालाब निर्माण का कार्य श्रमिक लगाकर किया गया। खेत तालाब निर्माण के पश्चात अब तालाब में 3 हजार 600 घन मीटर जल भंडारण हो सकता है। खेत तालाब योजना से अपने खेत पर तालाब निर्माण कराया जिससे जल स्तर में वृद्धि हुई है।
खेत तालाब निर्माण के संबंध में हितग्राही श्री हेमराज द्वारा खेत तालाब के लाभ के बारे बताया गया कि उनके कुएं में पर्याप्त पानी नहीं होता था। जिसके कारण वह अपनी रबी फसल का उत्पादन अधिक नहीं ले पाते थे। उनके द्वारा जब से मनरेगा की खेत तालाब योजना से अपने खेत पर खेत तालाब का निर्माण कराया गया। जिससे पर्याप्त सिंचाई कर उत्पादन में वृद्धि कर सकेंगे। हितग्राही द्वारा स्वयं के व्यय से पौलिथीन की व्यवस्था कर खेत तालाब को पौली टेंक के रूप में निर्मित किया गया। हेमराज का कहना है कि खेत तालाब निर्माण से उन्हे अब रबी फसल का उत्पादन भी अच्छा होगा। इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को सहारा मिलता है। खेत तालाब निर्माण से अपने खेत पर तालाब निर्माण करा कर हेमराज अत्यंत खुश है एवं सरकार को धन्यवाद देते है।