प्रदेश
प्राकृतिक आपदा से किसानो की करोड़ों की खड़ी फसल बर्बाद, मुआवजा देने की मांग
प्रदीप सेठिया
बड़वाह २९ मई ;अभी तक; पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारत कृषक समाज के नेता अरुण यादव ने कहा है कि विगत दिनों निमाड़ क्षेत्र के अनेक गांवों में आएआंधी तूफान के कारण खेतों में खड़ी किसने की करोड़ों की फसल बर्बाद हो गई प्रभावित किसानों को शान द्वारा तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए।
यादव ने निमाड़ क्षेत्र के खरगोन खंडवा बुरहानपुर बड़वानी जिलों का दौरा करने के बाद यह जानकारी देते हुए मांग की है कि : प्रभावित किसानों को₹3 लाख प्रति हेक्टेयर का मुआवजा बुरहानपुर जिले में केले की फसल को बीमा श्रेणी में शामिल करने तथा किसानों का कर्ज व बिजली बिल माफ किया जाए।
नुकसानी का निष्पक्ष सर्वे कर मजदूरों के उजड़े आसियानो के लिए राहत राशि एवं भोजन हेतु खाने की सामग्री की व्यवस्था की जाने की मांग भारत कृषक समाज की ओर से की गई है