कीटनाशक दवा छिड़कने के दौरान किसान की मौत: पीएम केलिये 10 घण्टे तक शव लेकर भटकते रहे परिजन
मयंक शर्मा
खंडवा १४ जुलाई ;अभी तक; पुलिस थाने की सरहद को लेकर करीब दस घंटे तक किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए लेकर परिजन भटकने के लिये बेबस रहे। मानवता को शर्मसार करने वाला मामला गुरूवार का है।
खंडवा जिले के धनगांव थाने अंतर्गत आने वाले ग्राम परेठी निवासी किसान की कीटनाशक दवा छिटने के दौरान तबीयत बिगडने पर सनावद के शासकीय अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के पोस्टमार्टम को लेकर सनावद अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डा. राहुल आटोदे ने पोस्टमार्टम करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि घटना खंडवा जिले की है। वहीं शव का पोस्टमार्टम होगा। परिजन शव ओंकारेश्वर अस्पताल लेकर पहुंचे तो भी डाक्टर ने यहां भी पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। दोनों अस्पतालों में भटकने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं होने पर ग्रामीण भड़क उठे। मांधाता थाना प्रभारी बलजीतसिंह के हस्तक्षेप के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम सनावद अस्पताल में हुआ।
उन्होने बताया कि धनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम परेठी निवासी दीपक पिता खूबचंद की कीटनाश्सक दवाई छिडकने के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई थी। बताया जाता है कि कीटनाशक उसके मुंह मे चला गया था। इसके बाद काका देवीलाल और परिवार के अन्य लोग उसे सनावद अस्पताल लेकर आये। यंहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पीएम से इंकार किये जसने के बाद परिवार के लोग शव को लेकर जिले के ओंकारेश्वर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन यंहा भी उन्हें यही जवाब मिला कि मौत सनावद अस्पताल में हुई है। इसलिए पोस्टमार्टम भी वंहा होगा। इस दौरान यंहा विवाद की स्थिति बन गई। इस बारे में पता चलते ही मांधाता थाना प्रभारी बलजीतसिंह बिसेन ओंकारेश्वर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिवार और डाक्टर से बात की। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल को मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद थाना प्रभारी बिसेन ने सनावद थाना प्रभारी और धनगांव थाना प्रभारी से बात की। इसके बाद सनावद सिविल अस्पताल के डा. विजय कोरी, धनगांव थाने के एसआइ चंपालाल सोलंकी से सनावद की उपस्थिति में डा. इम्तियाज कुरैशी ने शव का पोस्टमार्टम किया।
मृतक के काका देवीलाल ने बताया कि पोस्टमार्टम को लेकर 10 घंटे तक परेशान होना पड़ा। इस मामले में लापरवाही करने वाले डाक्टर पर कार्रवाई की जाए।
खरगौन जिले के सनावद अस्पताल में इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई थी। मूल घटना स्थल धनगांव थाना क्षेत्र का होने के कारण संशय की स्थिति बनी। जैसे ही थाना प्रभारी के संज्ञान में विषय आया तत्काल में मौके पर पहुंचे और उसका पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस प्रशासन दुहाई दे रहा है कि इसकी हम समीक्षा भी कर रहे हैं कहीं इसमें किसी की त्रटि पाई गई तो हम उस पर कार्रवाई भी करेंगे।