प्रदेश

कृषि विभाग के अधिकारीयो एवं कृषि वैज्ञानिको के संयुक्त  दल द्वारा क्षेत्र में फसलो का किया निरीक्षण

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 24 अगस्त ;अभी तक ;   उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों के गठित तकनीकी दल द्वारा ग्राम धमनार, अक्या उमाहेड़ा एवं दलोदारेल अंतर्गत कृषकों श्री राहुल धाकड़, श्री समरथ धाकड़, श्री सोहनलाल, श्री नागुलाल, श्री गणपतलाल आदि के खेतों का भ्रमण कर फसलों जैसे- सोयाबीन, मक्का, उड़द, प्याज आदि का निरीक्षण कर कृषकों को समसामयिक सलाह दी गई एवं समस्याओं का समाधान किया गया।
                               कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन में चक्र भ्रंग के उपचार के लिए इमिडाक्लोप्रिड एवं बीटा-साइफ़्लुथ्रिन का  0.5 मिली/प्रति लीटर पानी में छिड़काव करने तथा सफेद मक्खी जो पीला मोजेक वायरस के फैलाव के लिए भी कारक है, थियामेथोक्सम 125 ग्राम/500 लीटर  पानी  प्रति हेक्टेयर छिड़काव करने की सलाह दी गई । प्याज में स्टेम फाइलम ब्लाइट के लिए मैन्कोजेब 2.5 ग्राम/लीटर पानी का छिड़काव करने की सलाह दी गई, साथ ही मोजेक वायरस तथा चक्र भ्रँग से प्रभावित सोयाबीन के पौधों को उखाड़ने की सलाह दी गई। दल में कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस. बी. सिंह, डॉ. प्रमोद फतेहपुरिया, डॉ. राजेश आरवे, कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी चेतन पाटीदार, कृषि विस्तार अधिकारी श्री जितेद्र चौधरी,  श्री देवीलाल पटेल तथा श्री विशाल राज सिंह मौजूद थे

Related Articles

Back to top button