प्रदेश
कृषि उपज मंडी गेट पर महिला मजदुरो ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ जून ;अभी तक; , पिपलीया मंडी। कृषि उपजमंडी में व्यापारियों के गोदाम पर लहसुन की सफाई करने वाली मजदूर महिलाओं ने बुधवार को प्रातः 10,30 बजे अपनी जायज मांगो को लेकर मंडी गेट पर धरना दे दिया व गेट के बाहर ही बैठ गई।
महिलाओं ने मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा को मौके पर बुलवाया ओर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया,महिलाओं ने बताया कि हम कई वर्षों से मंडी में मजदूरी कर रहे है किंतु हमे पर्याप्त मजदूरी नही दी जारही है वर्तमान में हमे 240 रुपये ही दिए जारहे है,व रातपाली के 30 रुपये घन्टा ही दिए जारहे है। हमारी मांग है कि हमे महंगाई के इस दौर में कम से कम 300 रुपये प्रतिदिन दिए जाय,ओर साथ मे सम्मान भी। इस पर से शर्मा ने कहा कि इन महिला मजदुरो की जायज मांगो को माना जाए, शर्मा ने मंडी सचिव कमलेश मीणा को भी अवगत करवा कर कहा कि मंडी व्यापारी व महिलाओं के बीच बैठ कर चर्चा कर समस्या का हल निकालना चाहिए।
इस मौके पर नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष सरफराज मेव भी मौजूद थे।
इस मौके पर नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष सरफराज मेव भी मौजूद थे।