प्रदेश

मध्य प्रदेश अन्तव्यसायी सहकारी समिति मर्यादित की योजनाओं में मधुवन, पवनपुत्र तथा रपतार योजना को शामिल किये जाने की मांग

दीपक शर्मा

पन्ना ३१ जुलाई ;अभी तक; मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जन जाति के हितग्राहीयों के लिए अन्तरव्यसायी समिति द्वारा समय समय पर विभिन्न योजनाए प्रारंभ की गई। उक्त योजनाओं मे मधुवन, पवनपुर तथा रफ्तार योजना को भी शामिल करने की मांग भाजपा नेता, साहित्यकार लक्ष्मी नारायण चिरोलया ने प्रदेश को मुख्यमंत्री से मांग की है।

चिरोलया द्वारा जारी ब्यान मे कहा कि मधुवन योजना के तहत् संबंधित पात्र हितग्राहियों के लिए बकरी पालन, कुककुट पालन, डेयरी से संबंधित ऋण तथा 50 प्रतिशत मार्जिनमनी के सहित उक्त कार्य को करने के लिए एक एकड़ भूमि का प्रावधान हो। आगे चिरोलया ने कहा कि पवन पुत्र योजना के तहत् तीन पहिया वाहन जैस ऑटो रिक्सा एवं रपतार योजना के तहत् चार पहिया वाहन जैसे जीप, बैन सहित टेक्टर-ट्राली की योजना से संबंधित पात्र हितग्राहियों के लिए प्रारंभ किया जाये। जिससे हितग्राहीयों को लाभ मिल सकें तथा शहर के आस-पास दूर-दराज क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अपना रोजगार स्थापित कर जीवकोर्पाजन कर सकें। उन्होने आंगे कहा कि अजा-जजा वित्त निगम को सक्षम बनाकर योजनाओं का संचालन जिला अन्तव्यसायी सहकारी विकास समीति मर्यादित को सौंपा जाये।

Related Articles

Back to top button