प्रदेश
लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन का बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जन्मदिन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ अगस्त ;अभी तक; जन्मदिन पर खुशियों से भर जाए आपका आंगन सारा। इन शब्दों के साथ लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन को डॉ. देवेन्द्र पुराणिक द्वारा तिलक लगाकर मंत्रोच्चार के साथ, सभी लायन साथियों ने पुष्पमाला पहनाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। लायन डॉ. गोविन्द छापरवाल द्वारा डॉ. मजहर हुसैन का सुंदर फोटोग्राफ भेंट करते हुए कहा कि ईश्वर से हम प्रार्थना करते है कि आपकी प्रार्थना भगवान पूरी करे और जिंदगी सुखमय और दीर्घायु बनावे।
जीएमटी कॉर्डिनेटर लायन जितेन्द्र मित्तल ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि जिदंगी आपकी रोशन रहे और नेत्र चिकित्सक के रूप में सितारों से चमके। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सोलंकी ने इस शुभ अवसर पर कहा कि आपका जीवन आनन्द से भरा रहकर प्रतिक्षण आपकी सफलता को चूमे। पमनानी चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर के संचालक लायन डॉ. सुरेश पमनानी ने शुभकामना देते हुए कहा कि पिछला छोड़ते हुए आने वाले कल के साथ उत्साह और उमंग से झूमो, फूलों सा महको और सबसे मोहब्बत करते रहो।
सभी लायन साथियों ने बधाई और शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन पर लायन क्लब द्वारा स्मृति स्वरूप भेंट प्रदान करी। डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने देश की आजादी के क्रांतिकारी नायकों के चित्र की तस्वीर भेंट की।
इस अवसर पर लायन सुभाष बग्गा, जितेन्द्र पोरवाल, सुनील विजयवर्गीय, विकास भण्डारी, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, आशीषसिंह मण्डलोई, अभिभाषक गौरव रत्नावत, सिद्धार्थ पोरवाल, मयंक गांधी उपस्थित थे।
लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 5 सितम्बर को वृहद रूप से इस वर्ष हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों का नूतन स्कूल में सम्मान किया जायेगा।
सभी लायन साथियों ने बधाई और शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन पर लायन क्लब द्वारा स्मृति स्वरूप भेंट प्रदान करी। डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने देश की आजादी के क्रांतिकारी नायकों के चित्र की तस्वीर भेंट की।
इस अवसर पर लायन सुभाष बग्गा, जितेन्द्र पोरवाल, सुनील विजयवर्गीय, विकास भण्डारी, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, आशीषसिंह मण्डलोई, अभिभाषक गौरव रत्नावत, सिद्धार्थ पोरवाल, मयंक गांधी उपस्थित थे।
लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 5 सितम्बर को वृहद रूप से इस वर्ष हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों का नूतन स्कूल में सम्मान किया जायेगा।