प्रदेश
लायंस डायनेमिक द्वारा आयोजित रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण शिविर का 350 महिलाओं ने लिया लाभ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ अक्टूबर ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक के तत्वावधान में श्री जैन दिवाकर गुरू गौतम सेवा संस्था कंप्यूटर सेंटर के सहयोग से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कमला नेहरू बाल विद्या मंदिर मंदसौर में किया जा रहा है। 10 सितम्बर से 10 नवम्बर तक चलने वाले दो माह के इस शिविर का अभी तक 350 महिलाएं लाभ ले चुकी है।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि इस शिविर में कम्प्यूटर सिलाई, फैशन डिजाईन, सेल्स क्लास आदि का प्रशिक्षण सिद्धहस्त प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को उनके स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु मदद भी की जाती है जिससे वह आसानी से कम खर्च में व्यापार कर रोजगार से जुड़कर घर-परिवार की आर्थिक मदद कर सके।
इस शिविर में क्लब की नीलम जैसवानी, चित्रा मण्डलोई, चन्द्रकांता पुराणिक, मनीषा सोनी, रीमा सैनी द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।