प्रदेश
लायंस क्लब डायनेमिक द्वारा कॉलेज ग्राउंड में 170 पौधे लगाए गए
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जुलाई ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया व महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी के आतिथ्य में वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र श्री अशोक धनोतिया भी मंचासीन थे।
क्लब क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत व सचिव मनीषा मंडवारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महू नीमच रोड स्थित कॉलेज ग्राउंड परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार और छायादार 170 पौधे लगाए गए। जिनमे नीम ,बबूल, चंपा आदि शामिल थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि डायनेमिक क्लब की सदस्याए हमेशा से ही श्रेष्ठ कार्य करती आ रही हैं।महाविद्यालय के खेल मैदान परिसर में पौधारोपण की आवश्यकता थी,जो लायंस क्लब डायनेमिक ने पूरी की है।उन्होंने कहा ग्रामीण परिवेश में सेवा कार्यों की दरकार है, संस्थाओं को उन क्षेत्रों में भी कार्य करना चाहिए।
श्री चंदवानी ने कहा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने व स्वच्छ वातावरण निर्मित करने के लिए पौधारोपण की नितांत आवश्यकता है। डायनामिक क्लब ने पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर प्रशंसनीय कार्य किया है।
स्वागत भाषण देते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल श्री संजीव जैन द्वारा प्रदत इस वर्ष के ध्येय वाक्य नया सवेरा नई उम्मीद के अंतर्गत डायनामिक क्लब द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। क्लब की सभी सदस्यों ने अतिथियों के साथ खेल परिसर में वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया।
अतिथि स्वागत क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, उपाध्यक्ष,नीता छापरवाल,ललिता मेहता,सचिव मनीषा मंडवारिया,कोषाध्यक्ष पूजा गांधी,संतोष सेठी, विनीता कीमती,चंद्रकांता पुराणिक, हेमा लोढ़ा,डॉ प्रदीप चेलावत,सीए राजेश मंडवारिया,अतुल शुक्ला आदि ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती संतोष सेठी ,विनीता क़ीमती ,ललिता मेहता , नीता छपरावाल ,चन्द्रकान्ता पुराणीक सीमा जैन,नीलम जैसवानी,रेखा चौहान हेमा लोढ़ा, रेणु अग्रवाल ,तरंग शुक्ला आदि क्लब सद्स्याए उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ चंदा कोठारी ने किया, आभार सचिव मनीषा मंडवारिया ने माना।
इस अवसर पर श्रीमती संतोष सेठी ,विनीता क़ीमती ,ललिता मेहता , नीता छपरावाल ,चन्द्रकान्ता पुराणीक सीमा जैन,नीलम जैसवानी,रेखा चौहान हेमा लोढ़ा, रेणु अग्रवाल ,तरंग शुक्ला आदि क्लब सद्स्याए उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ चंदा कोठारी ने किया, आभार सचिव मनीषा मंडवारिया ने माना।