प्रदेश
अपना घर के बच्चों को लायंस डायनेमिक ने मिट्टी के दीपक जलाने की कला सिखाई
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ नवंबर ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा दीपावली पर्व को लेकर अपना घर के बच्चों को मिट्टी दीये बनाने की कला सिखाई। इस दौरान बच्चों को मिठाई भी वितरित की। तथा क्लब सदस्याओं ने दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीपक जलाने का संकल्प भी लिया।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि आधुनिक जमाने में आज भी मिट्टी के एक छोटे से दीपक की लौ के आगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चकाचौंध फीकी है। दीपावली पर्व हो अथवा कोई अन्य त्योहार मिट्टी के दीपक जरूर जलाये जाते है। आपने बताया कि प्राचीन संस्कृति के लिहाज से मिट्टी के दीपकों का ही दीपावली में महत्व होता है। रोशनी के त्योहार का असली मजा मिट्टी के दीपकों की रोशनी में है। आपने कहा कि मिट्टी के दीपक जलाने से इस व्यापार में लगे कुम्हार व अन्य लोगों की आजीविका चलाने में मदद भी मिलती है इसलिये सभी मिट्टी के दीपकों का ही करे।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सीमा जैन, चित्रा मंडलोई, नीलम जैसवानी, चंद्रकांता पौराणिक, सपना पमनानी, ललिता मेहता आदि उपस्थित रहे। संचालन चित्रा मंडलोई ने किया एवं आभार सीमा जैन ने माना।