प्रदेश
लायंस डायनेमिक ने राखी निर्माण व विक्रय करने वाले दिव्यांग बच्चों का किया उत्साहवर्धन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ अगस्त ;अभी तक; दिव्यांग बच्चों को सक्षम इकाई द्वारा राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लायंस क्लब डायनेमिक ने भी भागीदारी की। बच्चों ने सुंदर राखियां बनाई जिसका स्टॉल लगाकर राखियां विक्रय की गई। इन राखियों को लायंस क्लब डायनेमिक सदस्याओं ने क्रय कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
क्लब अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने बताया कि अब दिव्यांगता अभिशाप नहीं है और दिव्यांग बच्चे भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। ये भी समाज के अंग हैं। इनके साथ उपेक्षित व्यवहार करने से इनके उत्साह में कमी आती है। दिव्यांग बच्चों के सहयोग के लिए समाज के हर व्यक्ति को सहयोग देना चाहिए। तभी दिव्यांग बच्चे भी आम बच्चों की तरह बेहतर कर सकेंगे।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष चित्रा मंडलोई, जोन चेयर पर्सन पुष्पा चेलावत, उपाध्यक्ष उषा चौधरी, नीलिमा जैसवानी, कोषाध्यक्ष प्रीति रत्नावत, सक्षम इकाई के अध्यक्ष अलका अग्रवाल, सचिव निवेदिता नाहर भी उपस्थित थे।