प्रदेश
लायंस डायनेमिक ने गरबा कर मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २९ अक्टूबर ;अभी तक; लायन्स क्लब मंदसौर डायनेमिक ने लायन डेन में शरदपूर्णिमा महोत्सव मनाया। इस दौरान क्लब की सदस्याओं ने आकर्षक गरबा नृत्य भी किया। तत्पश्चात् खीर का भोग लगाकर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि हिंदू संस्कृति में शरद पूर्णिमा का महत्व अधिक है। इस तिथि को चंद्रमा अपनी सभी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है। इस दिन रात में चंद्रमा से निकलने वाली किरणें अमृत के समान पवित्र होती हैं। चंद्रमा की अमृतमयी किरणों से सिक्त खीर-प्रसाद का सेवन करने से व्यक्ति की सभी प्रकार की बीमारियां दूर हो जाती हैं।
कार्यक्रम में क्लब की सदस्याओं ने भक्ति गीतों पर सामूहिक रूप से गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, सचिव मनीषा मंडवारिया, कोषाध्यक्ष पूजा गांधी, संतोष सेठी, ऋतु पोरवाल, मिनल कुदार, अनिता मेहता, नीलम अग्रवाल, मधुरम पोरवाल, मंगला पोरवाल, ज्योति भाचावत, प्रीति नारंग, प्रीति रत्नावत, सीमा धनोतिया, सुनीता मुजावदिया, अनुरेखा जैन, रसीला सोनगरा, चंद्रकांता पुराणिक, रेखा रातड़िया, नंदा मेहता, सीमा जैन, ललिता मेहता, उषा चौधरी, रेनू अग्रवाल, दीपा बाफना, सपना पमनानी, अमिषी किमती, प्रीति जैन, प्रीति धाकड़, अर्चना पामेचा, गरिमा रिज़वानी, प्रिंयंका धाकड़, प्रज्ञा कटलाना सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित रही। आभार क्लब सचिव मनीषा मण्डवारिया ने माना।