नेशनल लोक अदालत 14 सितम्बर को, राजीनामा के जरिए प्ररकणों के निराकरण के संबंध में हुई बैठक
दीपक शर्मा
पन्ना ६ अगस्त ;अभी तक ; राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार व प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ के मार्गदर्शन में आगामी 14 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
सोमवार को जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार की उपस्थिति में जिला न्यायालय के एडीआर भवन में हुई बैठक में लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे। जिला न्यायाधीश श्री बंशकार द्वारा बैठक में शनिवार, 14 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत के आयोजन के लिए पक्षकारों को राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण में होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराने और लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण कराने के संबंध में निर्देशित किया गया। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आनंद त्रिपाठी, डिप्टी चीफ करण सिंह, पवन पाण्डेय, असिस्टेंट विजय लक्ष्मी, रोहित नायक एवं शशांक चतुर्वेदी भी शामिल हुए।