सेवा निवृत्त शिक्षक से एक लाख की लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दीपक शर्मा
पन्ना ११ अगस्त ;अभी तक; दिनांक 13.04.23 को फरियादी अजय सिंह चौहान पिता बेनी सिंह चौहान उम्र 62 साल निवासी रघुवंशी कालोनी पन्ना द्वारा रिपोर्ट की गई कि मैं स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना से एक लाख पचास हजार रूपये निकाल कर घर जाने के लिये साधन तलाश रहा था। कुछ देर बाद मेरे पास एक सफेद रंग की बुलेरो गाडी में सवार व्यक्तियों द्वारा लिफ्ट देने की कहकर कार में बैठा लिया गया। रास्ते में कार में सवार अज्ञात आरोपीगणो द्वारा जबरन थैला छीनकर मेरा मुँह दबाकर मेरे थैले से दो 500-500 रूपयों की गड्डी कुल 01 लाख रूपये व एक बैंक पासबुक छीन लिये एवं मुझे धक्का देकर गाङी से नीचे उतार उतार दिये।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध लूट का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना मामले में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं सी.सी.टी.व्ही. फुटेज में दिखे हुलिया के अनुसार आरोपियों की पहचान की जाकर मुखबिर सूचना के आधार पर 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में एक आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसके पास मामले में प्रयोग की गई बोलेरो कार थी। दिनांक 08.08.23 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मामले के फरार आरोपी मनोज चिकवा पिता गंगा प्रसाद चिकवा उम्र 23 साल निवासी ग्राम महगांव थाना गुढ जिला रीवा हाल हजारी चौराहा रीवा को को दस्तयाब किया जाकर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ की गई। आरोपी द्वारा पूँछताछ पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बुलेरो वाहन पुराना इस्तेमाली कीमती 150000/- रूपये एवं नगदी 4000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली पन्ना से उनि अनफासुल हसन, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्रआर. शिवस्वरूप तिवारी, सत्येन्द्र बागरी, अरूण अहिरवार, प्र.आर. चालक मुन्नालाल, साईवर सेल से प्र.आर. नीरज रैकवार एवं कोतवाली पन्ना पुलिस टीम से आर. रोहित बागरी एवं आर. सत्यनारायण अग्निहोत्री का विशेष योगदान रहा।