प्रदेश

मां भवानी गरबा मंडल में हुआ कन्या पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर  २५ अक्टूबर ;अभी तक;  शहर सहित जिले भर में नवरात्रि का पर्व बड़े धुमधाम से मनाया गया । इसमें महिलाओं सहित बच्चों में काफी उत्साह देखा गया ।

                                            नवरात्रि के अवसर पर मां भवानी गरबा मंडल जंगली हनुमान कैलाश पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता जी की स्थापना की गई थी। इस अवसर पर माता जी का विर्सजन दशहरे को किया गया।  इस बीच नौ दिनो तक मां की आराधना की गई और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन समिति द्वारा कराया गया । भंडारे मेें सबसे पहले यहां पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इसके बाद यहां पर भंडारा पारंभ किया गया। जिसमें हजारो की संख्या में माता के भक्तो ने महाप्रसादी का लाभ लिया। यहां पर जिन माता बहनो ने नौ दिनो तक गरबा खेला था उन्हे समिति द्वारा पुरूस्कार का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक महावीर जैन, नरेन्द्र बैरागी, अध्यक्ष अनिल सुराह, उपाध्यक्ष हरीश खींची, संदीप बैरागी, सहयोजक राजेश जैन, हेमंत सिसोदिया धर्मेंद्र परिहार सह सयोजक विक्की धुलिया, पवन जैन., दीपक नागदा, सुनील बैरागी, राजू खींची सह सचिव राहुल तिवारी, महेंद्र तिवारी, कान्हा पहलवान रवि भरोवा, वीर सुहाना, अजय सिसोदिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिसोदिया मिडिया प्रभारी उमेश सुहाना सदस्य विनोद सुराह, जुगल किशोर रत्नावत, भगवती प्रसाद सुहाना, रवि ग्वाला, गोविंद नागदा, संजय नागदा, राजेश जैन, कमलेश चौधरी, सुनील नागदा, सुनिल बैरागी दीपक बैरागी योगेश रांगोठा ने सहयोग प्रदान किया। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी उमेश सुहाना द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button