प्रदेश
महावीर इंटरनेशनल का स्वर्ण जयंति प्रवेश समारोह सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मंदसौर । नई दिल्ली १० जुलाई ;अभी तक; अन्तरराष्ट्रीय संस्था महावीर इंटरनेशनल का स्वर्ण जयंति समारोह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुख्य आतिथ्य में नई दिल्ली स्थित मानिकशा सेन्टर मे सम्पन्न हुआ। समारोह में देश विदेश से आए करीब सात सो प्रतिनिधियों के साथ “कपड़े की थेली -मेरी सहेली” प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विशेष आमंत्रित मंदसौर की चन्दा डांगी ने भी सहभागिता की । स्वर्ण जयंति वर्ष के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का रोडमैप भी प्रस्तुत किया गया । महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निदेशक रवींद्र कुमार जैन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए एक विशेष प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसका नाम है “कपड़े की थैली मेरी सहेली”। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए विद्यालय स्तर पर बच्चों मे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसको और गति देने की जरूरत है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर कानूनी रोक होने के बावजूद इनका उपयोग धडल्ले से हो रहा है जिससे पर्यावरण को खासा नुकसान हो रहा है , सामाजिक संस्थाओं को मैदान मे आकर सरकार को सहयोग देने की आवश्यकता है । चन्दा डांगी ने समारोह मे आये विभिन्न अतिथियों एवं प्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की एवं उन्हे अपने द्वारा सिली करीब 100 थैलियां भेंट स्वरूप प्रदान की।
संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन औेर रविन्द्र जैन ने चन्दा डांगी को महावीर इंटरनेशनल के गोल्डन जुबली साल का लोगो लगाया हुआ स्मृति चिन्ह भेंट किया । खास बात यह है इसी कार्यक्रम में इस लोगो को लांच किया गया।