प्रदेश
महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ जून ;अभी तक; सबको प्यार- सबकी सेवा एवं जियो और जीने दो के आदर्श एवं ध्येय के साथ मानव सेवा के लिए अग्रसर महावीर इंटरनेशनल मंदसौर केंद्र द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 30 सदस्यों द्वारा रक्तदान कर पुनीत कार्य किया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक समन्वयक डा हिमांशु यजुर्वेदी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान की महत्ती आवश्यकता और थेलेसिमिया पर जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान ऐसा सेवा प्रकल्प है जिससे एक मानव दूसरे मानव की सेवा कर सकता है । मंदसौर जिला चिकित्सालय द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में सर्वाधिक रक्तदान विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर हुआ है। उन्होंने सभी सदस्यों से निवेदन किया है कि वह अपना और अपने मित्रों के ब्लड ग्रुप की जानकारी हमेशा रखें जिससे जरूरत पड़ने पर तुरंत उन्हें ब्लड उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने सभी सदस्यों को जीवन में तीन कार्य करने के लिए प्रेरित किया-स्प्रेड ग्रीन (पर्यावरण संरक्षण), सेव ब्लू ( जल संरक्षण), डोनेट रेड ( रक्तदान) ।
ब्लड बैंक प्रभारी डा सौरभ शर्मा ने रक्तदान को लेकर भ्रांतियां और जागरूकता पर द्वारा अपना सार्थक उद्बोधन प्रदाय किया गया । उन्होंने बताया एक रक्तदान से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती है, और हर स्वस्थ इंसान को रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा घटता है इम्यूनिटी सुधरती है और कैंसर का जोखिम भी काम होता है।
जॉन चेयरमैन राकेश जैन ने सभी रक्तदाताओं को मानव सेवा में इस योगदान के लिए बधाई दी। रक्तदान करके आप किसी मानव को नया जीवनदान दे सकते हैं। संस्था के माध्यम से जो रक्त संग्रहण किया गया इससे जरूरतमंद मरीजों के उपचार में सहायता होगी ।
महावीर इंटरनेशनल टीम मंदसौर के सभी पदाधिकारियों, सभी रक्तदाताओं का सम्मान और आभार डा सौरभ शर्मा एवं डा हिमांशु यजुर्वेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया आगामी माह में संस्था द्वारा थैलेसीमिया बीमारी के जागरूकता हेतु युवाओं के लिए परिचर्चा कैंप आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर रानी अरुण अग्रवाल, अभिलाषा पंकज जैन, राजेंद्र नाहर, गुणवान सिंह कोठारी, विपिन कोठीफोड़ा, राकेश चौधरी, सुनील मित्तल, योगेश जैन, नवीन छिंगावत, भूपेंद्र कचछारा, अंशुल कोचट्टा, धीरज अग्रवाल , निलेश कर्नावट, भागचंद खंडेलवाल, दिलीप गर्ग, अंकित जैन, अमन गर्ग, प्रतीक महेश्वरी, दीपक रजक, सचिन पोरवाल, पूनमचंद कुमावत, महिपाल सिंह, प्रतीक पोखरना, विकास गोदावत, अरविंद कुदार, विशाल चौधरी, संजय गर्ग, भावेश बक्शी, ऋषि मित्तल उपस्थित थे।
यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन अखिलेश धींग और लोकेन्द्र फाफ़रिया ने दी।
ब्लड बैंक प्रभारी डा सौरभ शर्मा ने रक्तदान को लेकर भ्रांतियां और जागरूकता पर द्वारा अपना सार्थक उद्बोधन प्रदाय किया गया । उन्होंने बताया एक रक्तदान से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती है, और हर स्वस्थ इंसान को रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा घटता है इम्यूनिटी सुधरती है और कैंसर का जोखिम भी काम होता है।
जॉन चेयरमैन राकेश जैन ने सभी रक्तदाताओं को मानव सेवा में इस योगदान के लिए बधाई दी। रक्तदान करके आप किसी मानव को नया जीवनदान दे सकते हैं। संस्था के माध्यम से जो रक्त संग्रहण किया गया इससे जरूरतमंद मरीजों के उपचार में सहायता होगी ।
महावीर इंटरनेशनल टीम मंदसौर के सभी पदाधिकारियों, सभी रक्तदाताओं का सम्मान और आभार डा सौरभ शर्मा एवं डा हिमांशु यजुर्वेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया आगामी माह में संस्था द्वारा थैलेसीमिया बीमारी के जागरूकता हेतु युवाओं के लिए परिचर्चा कैंप आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर रानी अरुण अग्रवाल, अभिलाषा पंकज जैन, राजेंद्र नाहर, गुणवान सिंह कोठारी, विपिन कोठीफोड़ा, राकेश चौधरी, सुनील मित्तल, योगेश जैन, नवीन छिंगावत, भूपेंद्र कचछारा, अंशुल कोचट्टा, धीरज अग्रवाल , निलेश कर्नावट, भागचंद खंडेलवाल, दिलीप गर्ग, अंकित जैन, अमन गर्ग, प्रतीक महेश्वरी, दीपक रजक, सचिन पोरवाल, पूनमचंद कुमावत, महिपाल सिंह, प्रतीक पोखरना, विकास गोदावत, अरविंद कुदार, विशाल चौधरी, संजय गर्ग, भावेश बक्शी, ऋषि मित्तल उपस्थित थे।
यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन अखिलेश धींग और लोकेन्द्र फाफ़रिया ने दी।