महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में पूरे अगस्त माह में होंगे निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ जुलाई ;अभी तक; महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में मासिक निशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर संस्था सदस्य वीर पंकज जैन (एलआईसी) के सहयोग से उनके पिता स्व. आनंदीलाल जी जैन की स्मृति में पूरे अगस्त माह (1अगस्त से 31 अगस्त) तक निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर मेहता नेत्रालय में आयोजित किया जाएगा द्यद्य
संस्था के संरक्षक एवं मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने उद्बोधन प्रदान करते हुए बताया आंखों की बीमारी बढ़ती जा रही है, समय-समय पर आंखों का परीक्षण कर हमें सचेत रहना चाहिए द्यद्य महावीर इंटरनेशनल संस्था पर्यावरण, मानव सेवा, जीव दया, चिकित्सा और शिक्षा के प्रकल्प आयोजित कर सराहनीय कार्य रही है। उन्होंने शिविर के प्रायोजक पंकज जैन को इस नेक सेवा कार्य के लिए खूब-खूब बधाई दी।
शिविर में संबोधित करते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सजीव मेहता ने बताया इस कैंप का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो मोतियाबिंद से ग्रस्त हैं और जिनके पास इलाज के लिए वित्तीय संसाधन नहीं है, मोतियाबिंद आंखों की एक सामान्य बीमारी है जो दृष्टिहीनता का प्रमुख कारण है द्यद्य उन्होंने बताया मेहता ट्रस्ट द्वारा नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित होते रहते हैं। आपने महावीर इंटरनेशनल संस्था की सराहना करते हुए की कहा कि संस्था नियमित रूप से सेवा के क्षेत्र में प्रोजेक्ट आयोजित करते जा रही है।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया बारिश का दौर शुरू होते हुए आंखों संबंधी बिमारियां बढ़ती जाती है। कई बार हम आंखों की छोटी-छोटी समस्याओं को इग्नोर कर जाते है जो कि आगे जाकर गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है। इसको देखते हुए संस्था द्वारा निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर पूरे अगस्त माह के लिए आयोजित किया गया है। संस्था आगे भी चिकित्सा सेवा के प्रकल्प आयोजित करती रहेगी।
शिविर के प्रायोजक पंकज जैन ने बताया उनके पिता स्व. आनंदीलालजी जैन की स्मृति में, इस शिविर के अंतर्गत पूरे मन मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे।
स्वागत उद्बोधन युद् डिप्टी डायरेक्टर राकेश चौधरी ने प्रदान किया, जैन परिवार से श्री कमल जैन ने शील्ड प्रदान कर डॉ संजीव मेहता का सम्मान किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विपिन कोटीफोड़ा, विकास गौड़ावत, अरविंद कुदार, अखिलेश धींग, भावेश बक्शी, यश चौधरी, हिम्मत सिंह मेहता, सुजान ओस्तवाल उपस्थित थे। आभार राजेश नामदेव ने माना, यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमेन वीर धर्मेंद्र बाफना और वीर राजेश गर्ग ने दी।