प्रदेश
सजैस महिला प्रकोष्ठ ने रलायता में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री प्रदान की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ जुलाई ;अभी तक; सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा रलायता के शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को अशोक कुमार अर्पित कुमार अब्भाणी परिवार की ओर से स्कूल बैग, कॉपी, बॉल पेन सहित विद्यालय को पानी की दो टंकी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जैन सोश्यल गु्रप मेन अध्यक्ष संजय जैन (श्वेता) ने कहा कि आज महिलाएं परिवार की जिम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। पूर्व महामंत्री शशि मारू ने भी बच्चों को अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ने एवं माता-पिता को रोज प्रणाम करने की प्रेरणा दी। स्वागत भाषण महामंत्री राखी नाहर ने देते हुए कहा कि महिला प्रकोष्ठ जनहित के प्रकल्पों को निरंतर कर रही है।
प्रारंभ में नवकार मंत्र सहमंत्री श्रृति पालरेचा एवं नेहा भण्डारी ने प्रस्तुत किया। बच्चों को टॉफीया आस्था मुरड़िया ने वितरित की। इस अवसर पर जैएसजी मेन के कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, दानदाता परिवार के संतोष, शिखा, कल्प एवं अशोक अब्भाणी, सहमंत्री प्रीति अग्रवाल, अमिता मुरड़िया एवं प्रकोष्ठ की सदस्य शिमला जैन उपस्थित थी। दानदाता एवं अतिथि का स्वागत स्कूल स्टॉफ द्वारा किया गया। संचालन स्कूल प्राध्यापक अजय चेलावत ने किया एवं आभार मंत्री शालिनी लोढ़ा ने माना।