प्रदेश

ग्राम पंचायत गंज मे हो रही बजरंग बली भगवान की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर बनकर तैयार पांच दिन लगातार होगें धार्मिक उत्सव

दीपक शर्मा

पन्ना १८ जनवरी ;अभी तक; गुनौर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत गंज में बजरंग बली का विशाल मंदिर जन सहयोग से तथा चौरसिया समाज के द्वारा निर्मित कराया गया है। उक्त मंदिर मे भगवान बजरंग बली की मुर्ती की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है। जिसके पूर्व 18 जनवरी से 22 जनवरी तक लगातार विधिविधान से पूजन पाठ किया जायेगा। जिसके लिए बृदांवन से पांच आचार्यो का आगमन हुआ है, पंडित गंगा प्रसाद त्रिपाठी तथा उनके सहयोगी द्वारा विधिविधान के साथ पूजा कराई जा रही है।

उक्त कार्यक्रम मे स्थानीय लोगो मे मुख्य यजमान की भूमिका भाजपा अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया निभा रहें है तथा इनके साथी बृजवासी चौरसिया, नाथू लाल चौरसिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय चौरसिया समाज संगठन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। 22 जनवरी को विशाल भंडारा होगा, जिसमे शुद्ध घी से निर्मित प्रसाद का वितरण किया जायेगा। उक्त प्रसाद वितरण तथा भंडारा मे लगभग 25 हजार लोगो के शामिल होने की उम्मीद कमेटी द्वारा जताई जा रही है। कार्यक्रम मे जिले के जन प्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार, समाजसेवी सहित भारी संख्या मे लोगो को आमंत्रित किया गया है तथा प्रसाद करने एवं धार्मिक लाभ लेने का आग्रह किया है। कार्यक्रम मे सहयोग करने वाले आर के चौरसिया, राजू चौरसिया, बृज किशोर चौरसिया, छोटू, परसोत्तम चौरसिया, रामकृष्ण चौरसिया, धीरेंद्र चौरसिया, रामकुमार चौरसिया, नीतू, सौरभ, सियाराम, भारत, काशी मास्टर, अयोध्या कढोरी, सुनील, रामकिशोर, राज किशोर,  महेंद्र, अनोखेलाल, राम भजन, परमलाल, लल्लू, बल्लू, भरोसी, ललन, रामप्रकाश, प्रकाश चंद, सुधीर आदि।

Related Articles

Back to top button