प्रदेश
मन्दसौर जिला ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक सम्पदा भरपूरा है ; एल्युमिनी सदस्यों का व्याख्यान
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ जुलाई ;अभी तक; राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के एल्युमिनी सदस्य एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. उषा अग्रवाल ने मन्दसौर की सांस्कृतिक विरासत एवं डॉ. राजेष सकवार ने इतिहास एवं पर्यटन में रोजगार के अवसर विषय पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया।
डॉ. उषा अग्रवाल विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुऐं कहा कि मन्दसौर ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक सम्पदा भरपूर है। इसका इतिहास गौरवषाली है। यहां पर्यटन की असीम संभावनाऐं निहित है, जो पर्यटन के विकास के साथ रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध कराऐंगी है। डॉ. राजेष सकवार ने अपने उद्बोधन में बताया कि इतिहास और पर्यटन में विद्यार्थी अपना कॅरियर बना सकते है। पर्यटन विष्व में उभरता हुआ सेक्टर है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. षिवकुमार पाण्डे ने किया व अंत में आभार डॉ. श्वेता चौहान ने माना। कार्यक्रम में प्रो. शबनम खान, श्री जितेन्द्र गवेरिया, राजेन्द्र चौधरी सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।