प्रदेश

पीडब्ल्यूडी विभाग मतगणना कक्ष अच्छे से तैयार करें : कलेक्टर

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 20 मई ;अभी तक;  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभाग की समीक्षा बैठक एवं मतगणना कार्यों की समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना कक्ष अच्छे से तैयार किया जाए। मतगणना कक्ष में टेबल लगवाने, बाहर की तरफ जाली लगवाने का काम व्यवस्थित तरीके से करें। पूरे परिसर में पीने का पानी एवं कूलर की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। पीने का पानी एवं चलित टॉयलेट के संबंध में नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिए एमपीईबी विभाग को निर्देश दिए गए।
                                         सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागों के कार्यों की समीक्षा जनपद स्तरीय बैठक में जाकर भी किया करें। जिससे कार्य जल्दी पूर्ण होंगे। पीआईयू विभाग उप स्वास्थ्य केंद्र पिपलिया मंडी के अधूरे कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करें। एमपीआरडीसी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि टोल बूथ पर आपातकालीन गेट हमेशा चालू रहना चाहिए। चालू नहीं रहने की स्थिति में कार्यवाही करें। मंडी सचिव सभी मंडियों में व्यवस्था को सुधारे तथा किसानों के भुगतान को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उपार्जन अंतर्गत फसल बेचने की अंतिम तिथि 31 मई है। इसके लिए उपार्जन से जुड़े अधिकारी अंतिम तिथि का ध्यान रखते हुए उपार्जन का कार्य करवाए। वृक्षारोपण के लिए सभी विभाग अभी से प्लान तैयार करें। जिससे वर्षा ऋतु के समय अच्छे प्लान के साथ पौधारोपण किया जा सके। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button