प्रदेश
अति प्राचीन चमत्कारिक टेकरी वाली माता जी के मंदिर पर हुआ भव्य भंडारा आयोजन संपन्न
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० अक्टूबर ;अभी तक; ऋषियानंद नगर 500 क्वार्टर मंदसौर बाईपास चौराहे पर स्थित अति प्राचीन चमत्कारिक टेकरी वाली माता जी का मंदिर स्थित है माता रानी के दर्शन मात्र से समस्त भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है कहीं दूर-दूर से भक्तगण अपनी मनोकामना लेकर माता रानी के दर पहुंचते हैं माता रानी की ख्यात बड़ी दूर-दूर तक फैली हुई है टेकरी वाली माता के भरोसे सभी भक्तगण अपना जीवन जीते हैं माता रानी निरंतर सब की रक्षा करती है।
माता रानी के भक्तों के द्वारा प्रतिवर्ष भव्य नवरात्र महोत्सव मनाया जाता है 9 दिनों तक गरबा आयोजन कर भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया जाता है कन्या पूजन के साथ-साथ समस्त भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन मंदिर पर होता है इसी प्रकार शरद पूर्णिमा के दूसरे दिन माता रानी की भव्य आरती के साथ कन्या पूजन का आयोजन किया गया कन्या पूजन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में प्रसादी का धर्म लाभ प्राप्त किया समस्त जानकारी मंदिर समिति सदस्य पंडित संजय जोशी के द्वारा दी गई