जिले मे मतदान प्रतिशत बढाने कलेक्टर हरजिंदर सिंह द्वारा किये जा रहे लगातार अनेक प्रयास
८दीपक शर्मा
पन्ना ५ ८नोवेम्बर ;अभी तक; भारत निर्वाचन आयोग तथा मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग की मंशानुसार प्रत्येक जिले मे मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मे पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह के निर्देशन मे विभिन्न प्रचार से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगर पालिका, नगर परिषदो के मुख्य नगर पालिका अधिकारीयो द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढाने की दिशा मे प्रयास किये जा रहें है। जिसमे नुकड्ड नाटक, रंगोली प्रतियोगिता तथा अन्य माध्यमो के द्वारा आम लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
साथ ही जिला कलेक्टर के निर्देश मे प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रैम्प तथा अन्य प्रकार की व्यवस्थाए भी की जा रही है। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को वैलेट पैपर के माध्यम से घर से ही मतदान कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए अधिकारी कर्मचारीयो की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर हरजिंदर सिंह के प्रयास से बेहतर एवं शांतिपूर्ण मतदान जिले मे होने की पूर्ण आशा है।