प्रदेश

मतदान सामग्री का वितरण 10 सितम्बर को

दीपक शर्मा

पन्ना २ सितम्बर ;अभी तक ;  त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन अंतर्गत नियुक्त मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण निर्धारित स्ट्रांग रूम स्थल से 10 सितम्बर को सुबह 9 बजे से किया जाएगा। पार्षद एवं जनपद पंचायत सदस्य व सरपंच पद के लिए मतदान 11 सितम्बर को होगा। नगरीय निकाय अजयगढ़ में मतदाता निर्धारित मतदान केन्द्र पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे, जबकि जपं सदस्य व सरपंच पद के मतदान के लिए सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय निर्धारित है। पार्षद, जपं सदस्य और सरपंच का मतदान ईव्हीएम से कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नगर परिषद अजयगढ़ के पार्षद पद के उप निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजयगढ़ को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि जनपद पंचायत गुनौर में जपं सदस्य पद के उप निर्वाचन के लिए तहसीलदार गुनौर को रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। ग्राम पंचायत सारंगपुर के सरपंच पद के उप निर्वाचन के लिए तहसीलदार शाहनगर तथा ग्राम पंचायत पलोही के सरपंच पद के उप निर्वाचन के लिए तहसीलदार पवई को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उप निर्वाचन के लिए नियुक्त समस्त सेक्टर अधिकारियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से संपर्क कर विभागीय वाहन से मतदान केन्द्र का भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा सामग्री वितरण तिथि को निर्धारित समय पर वितरण स्थल पर उपस्थित होकर मतदान दलों को सामग्री वितरण उपरांत मतदान केन्द्रों के लिए रवाना करने के संबंध में निर्देशित किया गया है। साथ ही मतदान दिवस पर सेक्टर अंतर्गत किसी एक मतदान केन्द्र पर मॉकपोल के दौरान उपस्थित रहकर मतदान प्रारंभ कराने सहित अन्य वांछित कार्यवाहियों के निर्देश दिए गए हैं। उप निर्वाचन के लिए चार स्ट्रांग रूम स्थापित किए गए हैं। पार्षद पद के लिए शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़, जनपद सदस्य पद के लिए तहसील कार्यालय गुनौर, पलोही सरपंच पद के लिए जनपद कार्यालय पवई तथा सारंगपुर सरपंच पद के लिए तहसील कार्यालय शाहनगर में स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है।

Related Articles

Back to top button