पी.जी. कॉलेज के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए परिचर्चा का हुआ आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ नवंबर ;अभी तक; शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत महाविद्यालय के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “मतदान के प्रति युवाओं के विचार” विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने परिचर्चा के माध्यम से अपने अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें अपने परिवार एवं आस पड़ौस को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु संकल्प लिया। साथ ही विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता पर अंधे, शिलिलांग मतदाताओं के प्रति सहानुभूति रखते हुए मतदान की दिनांक को पोलिंग बूथ तक ले जाने हेतु संकल्प लिया। इस परिचर्चा में अर्पित परमार, मधुबाला, राधिका बैरागी, प्रिया माली, हिमांशु पाण्डेय, रविराज शर्मा, महेन्द्र गरासिया, विनय शर्मा, अल्का प्रजापत, जाह्नवी जैन, हेमन्त पण्ड्या, सलोनी, लक्ष्मी, रविना भाम्भी, सुमित नेक्स, जया प्रकाशिका आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा व जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी ने विद्यार्थियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई । कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य एवं डॉ. गोरा मुवेल द्वारा विद्यार्थियों को अपने गाँव एवं आस-पड़ौस में शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन छात्र अर्पित परमार ने किया ।