महाकाल मंदिर में 5 लाख की सामग्री दान में मिली:दानदाता ने लेपटॉप, कम्प्युटर, कैमरे सहित जरूरी सामान दिया
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को रतलाम निवासी दानदाता द्वारा करीब पांच लाख रूपए मूल्य की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री दान की है। मंदिर समिति जरूरी सामग्री का उपयोग आईटी शाखा के माध्यम से मंदिर की व्यवस्था में करेगी। सामग्री प्राप्त करने के बाद मंदिर समिति द्वारा दानदाता को भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर का विस्तारीकरण के बाद क्षेत्र बढ़
दानदाता को किया सम्मानित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रतलाम निवासी दानदाता बलवीर सिंह राठौड़ द्वारा 5 लाख रुपए की सामग्री दान की गई। शनिवार को उन्होंने यह इलेक्ट्रॉनिक सामग्री महाकालेश्वर मंदिर के आईटी शाखा प्रभारी अधिकारी राजकुमार सिंह को भेंट की। इसका उपयोग आईटी शाखा के माध्यम से मंदिर की व्यवस्था में किया जाएगा। सामग्री प्राप्त करने के बाद मंदिर समिति द्वारा दानदाता को भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर का विस्तारीकरण के बाद यहां का क्षेत्र बढ़ बया है। वहीं देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। ऐसे में व्यवस्था के लिहाज से मंदिर समिति के पास मौजूद सामग्री की भी कमी होने लगी है।